profilePicture

सरपट दौड़े घोड़े, हाथी ने किया मार्च पास्ट

सोनपुर : विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र मेले की परंपरा व इतिहास उस समय जीवंत हो उठा, जब लोअर बैलहट्टा के मैदान में आयोजित घुड़दौड़ प्रतियोगिता में घोड़ों की ढुलकी चाल व सरपट दौड़ के साथ ही लोगों ने उनके विभिन्न करतब को देखा. प्रतियोगिता के लिए जब सवारों ने एड़ लगायी व घोड़ों ने फूल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2014 6:45 AM

सोनपुर : विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र मेले की परंपरा व इतिहास उस समय जीवंत हो उठा, जब लोअर बैलहट्टा के मैदान में आयोजित घुड़दौड़ प्रतियोगिता में घोड़ों की ढुलकी चाल व सरपट दौड़ के साथ ही लोगों ने उनके विभिन्न करतब को देखा. प्रतियोगिता के लिए जब सवारों ने एड़ लगायी व घोड़ों ने फूल स्पीड पकड़ी, तो दर्शकों की सांसें रुक गयीं. उत्तेजना व जिज्ञासा भरे माहौल में जब विजेता व उपविजेताओं की घोषणा हुई, तो तालियों की गड़गड़ाहट से वातावरण गुंजायमान हो उठा.

पटना के आजाद खान के घोड़े ने जहां प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं सोनपुर निवासी समरजीत सिंह के घोड़े ने उपविजेता का खिताब हासिल किया. वहीं, टमटम दौड़ में छपरा के भगवान बाजार निवासी शंकर राय प्रथम व पटना के करबिगहिया निवासी प्रकाश यादव द्वितीय स्थान पर रहे. घुड़दौड़ में कुल 25 व टमटम रेस में 12 टमटम ने हिस्सा लिया. इस बार हाथी दौड़ प्रतियोगिता नहीं की गयी. हालांकि दौड़ में भाग लेने के लिए कुल 21 हाथी लाये गये थे. मगर, उनका केवल मार्च पास्ट करा कर छोड़ दिया गया. हाथियों की परिक्रमा बैंड बाजे के साथ हुई. प्रतियोगिता का प्रारंभ डीएम कुंदन कुमार के नेतृत्व में हुआ. विजेताओं को जिप अध्यक्ष छोटी कुमारी ने पुरस्कृत किया.

Next Article

Exit mobile version