Advertisement
यात्री वेटिंग में, दलाल कन्फर्म
पटना : पटना जंकशन के बुकिंग काउंटर पर तत्काल टिकट की कालाबाजारी हो रही है. कालाबाजारी में दलाल समेत रेलवे के बुकिंग क्लर्क भी शामिल हैं. यह कहना है यात्रियों का. यात्री नवीन कुमार सिंह ने बताया कि वह पिछले तीन दिनों से तत्काल टिकट के लिए बख्तियारपुर से पटना जंकशन आ रहा है,लेकिन दलालों […]
पटना : पटना जंकशन के बुकिंग काउंटर पर तत्काल टिकट की कालाबाजारी हो रही है. कालाबाजारी में दलाल समेत रेलवे के बुकिंग क्लर्क भी शामिल हैं. यह कहना है यात्रियों का. यात्री नवीन कुमार सिंह ने बताया कि वह पिछले तीन दिनों से तत्काल टिकट के लिए बख्तियारपुर से पटना जंकशन आ रहा है,लेकिन दलालों की सक्रियता से टिकट नहीं ले सका.
व्यवस्था से परेशान नवीन ने रविवार को डिप्टी एसएस चैंबर में दलालों के खिलाफ शिकायत भी दर्ज करायी. उसने बताया कि तत्काल बुकिंग का समय 10 बजे से है. 20-30 मिनट बाद ही रिजर्वेशन क्लर्क नो रूम बताने लगाते हैं,लेकिन दलालों को उसी दिन का तत्काल टिकट मिल जाता है.
हर काउंटर पर दलाल
डिप्टी एसएस की शिकायत पुस्तिका में नवीन का शिकायत नंबर 22801 है. शिकायत में उसने बताया है कि शुक्रवार की रात दो बजे ही वह पटना जंकशन टिकट के लिए आ गया था. सुबह जैसे ही गेट खुला. लोगों की भीड़ काउंटर पर जा उमड़ी. दलालों के गिरोह ने धक्का देकर काउंटरों पर कब्जा जमा लिया. आरपीएफ व जीआरपी भी नहीं दिखे. इससे दलालों का हौसला बुलंद है. कोई विकल्प नहीं होने व रेलवे की अनदेखी के कारण यात्रियों को परेशानी होती है. यह हाल रविवार को भी रहा. काफी मुश्किल के बाद नवीन को 11 नंबर काउंटर पर जगह मिली. वेटिंग टिकट लेकर संतोष करना पड़ा. नवीन को संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस से जाना था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement