21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तैयारी पूरी, प्रखंडों में पैक्स चुनाव आज

कड़ी सुरक्षा में मतदाता डालेंगे वोट, अशांति फैलानेवालों पर होगी कार्रवाई पटना : पटना जिले के कई प्रखंडों में पैक्स चुनाव की तैयारी स्थानीय प्रशासन द्वारा पूरी कर ली गयी है. सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये हैं. बूथों पर पर्याप्त संख्या में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गयी है ताकि मतदाता भयमुक्त होकर मतदान कर […]

कड़ी सुरक्षा में मतदाता डालेंगे वोट, अशांति फैलानेवालों पर होगी कार्रवाई
पटना : पटना जिले के कई प्रखंडों में पैक्स चुनाव की तैयारी स्थानीय प्रशासन द्वारा पूरी कर ली गयी है. सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये हैं. बूथों पर पर्याप्त संख्या में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गयी है ताकि मतदाता भयमुक्त होकर मतदान कर सकें.
फुलवारीशरीफ. प्रखंड के 21 बूथों पर मतदान के लिए सोमवार को कड़ी सुरक्षा के बीच मत डाले जायेंगे. पैक्स चुनाव को देखते हुए प्रशासन ने पूरी तैयार कर रखी है. कुल 12 पंचायतों में परसा में सात प्रत्याशी, कुरथौल में चार, ढिबड़ा में चार, रामपुर फरीदपुर में चार, कुरकुरी में तीन, भुसौला दानापुर में दो, गौनपुरा में छह, नोहसा में दो, मैनपुर अंदा में चार, कोरियावा में तीन, सोरमपुर में दो व चिल्बिल्ली पंचायत में छह प्रत्याशी मुकाबले में खड़े हैं. प्रखंड के कुल मतदाता 15224 सोमवार को पैक्स चुनाव में अपना वोट डालेंगे.
दानापुऱ प्रखंड के 13 पंचायतों में मात्र सात पंचायतों में पैक्स का चुनाव कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कराया जायेगा़ यह जानकारी एसडीओ अरविंद कुमार वर्मा ने दी. उन्होंने बताया कि मतदाता निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें. दियारे की मानस व कासीमचक पंचायतों में चार बूथों पर मतदाता वोट देंगे. उपरवार के जमसौत, हथिकांध, सरारी, लखनी बिगहा व मुबारकपुर -रघुरामपुर पंचायत में 16 बूथ बनाये गये है़ं श्री वर्मा ने बताया कि चुनाव में अशांति फैलानेवालों के खिलाफ कार्रवाई होगी.
फतुहा. प्रखंड कीआठ पंचायतों में हो रहे पैक्स चुनाव में 17 बूथ बनाये गये हैं. जहां पैक्स अध्यक्ष समेत विभिन्न पदों के लिए खड़े सैकड़ों उम्मीदवारों का करीब 27 हजार से अधिक मतदाता अपने मताधिकार इस्तेमाल कर भविष्य तय करेंगे. इस संबंध में निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ राकेश कुमार ने बताया कि प्रखंड में चार बूथ अतिसंवेदनशील व आठ बूथ संवेदनशील हैं, जहां सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गयी है.
पंडारक . प्रखंड के कुल 19 मतदान केंद्रों पर सोमवार के कड़ी सुरक्षा के बीच पैक्स के अध्यक्ष व प्रबंधकारिणी सदस्य के चुनाव हेतु मत डाले जायेंगे.
मसौढ़ी . अनुमंडल के मसौढ़ी, धनरूआ व पुनपुन प्रखंडों के कुल 103 मतदान केंद्रों पर सोमवार की सुबह सात बजे से पैक्स चुनाव के लिए वोट डाले जायेंगे. एसडीओ चंद्रशेखर प्रसाद सिंह ने बताया कि मसौढ़ी प्रखंड की कुल 18 पंचायतों के लिए 22 भवनों में 46 मतदान केंद्रों पर 2863, धनरूआ की 19 पंचायतों के लिए 21 भवनों में 38 मतदान केंद्रों पर 22,582 व पुनपुन की 11 पंचायतों के लिए 12 भवनों में स्थापित 19 मतदान केंद्रों पर 10,731 मतदाता सोमवार को मतदान करेंगे.
दुल्हिनबाजार. पैक्स चुनाव की तैयारी पूरी कर ली गयी है. सुबह सात बजे से सभी केंद्रों पर मतदान प्रारंभ हो जायेगा. बीडीओ शालनी प्रज्ञा ने बताया कि मतदान केंद्रों के आसपास धारा 144 लागू रहेगी.
पालीगंज . एसडीएम मुरली प्रसाद सिंह ने बताया कि अनुमंडल क्षेत्र के 51 पैक्सों के लिए 93 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. इन मतदान केंद्रों पर कुल 69453 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
दनियावां. प्रखंड के कुल छह पंचायतों में सोमवार को होनेवाले पैक्स चुनाव को लेकर स्थानीय प्रशासन द्वारा तैयारी कर ली गयी है. प्रखंड में छह पैक्सों में होनेवाले चुनाव के लिए जोनल मजिस्ट्रेट के लिए पटना सिटी के डीसीएलआर को नियुक्त किया गया है. प्रखंड में बांकीपुर मछरियावां, सिगरियावां, खरभैया व शाहजाहांपुर पंचायतों के पैक्स का चुनाव में काफी ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है.
बिहटा : निर्वाची पदाधिकारी नीरज कुमार सिंह ने बताया की स्थानीय पुलिस-प्रशासन भयमुक्त माहौल में पैक्स चुनाव कराने के लिए कृतसंकल्पित है. प्रखंड की 17 पंचायतों में कुल 37 मतदान केंद्रों पर करीब 16 हजार नौ सौ 25 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें