दोहरे हत्याकांड में दो को आजीवन कारावास
नवादा: बिहार के नवादा जिले की एक अदालत ने एक दोहरे हत्याकांड मामले में पूर्व राज्यमंत्री स्व आदित्य सिंह के बडे पुत्र शेखर सिंह उर्फ पप्पू सिंह सहित दो अभियुक्तों को आज आजीवन कारावास और दस-दस हजार रुपये अर्थ दंड की सजा सुनाई. त्वरित न्यायालय (तृतीय) के न्यायाधीश बिमल कुमार सिन्हा ने एक दोहरे हत्याकांड […]
नवादा: बिहार के नवादा जिले की एक अदालत ने एक दोहरे हत्याकांड मामले में पूर्व राज्यमंत्री स्व आदित्य सिंह के बडे पुत्र शेखर सिंह उर्फ पप्पू सिंह सहित दो अभियुक्तों को आज आजीवन कारावास और दस-दस हजार रुपये अर्थ दंड की सजा सुनाई.
त्वरित न्यायालय (तृतीय) के न्यायाधीश बिमल कुमार सिन्हा ने एक दोहरे हत्याकांड मामले में पूर्व राज्यमंत्री स्व आदित्य सिंह के बडे पुत्र शेखर सिंह उर्फ पप्पू सिंह और उनके अंगरक्षक के पुत्र रामप्यारे सिंह को आज आजीवन कारावास और दस-दस हजार रुपये अर्थ दंड की सजा सुनाई.
इन अभियुक्तों पर 27 मई वर्ष 2005 को चुनावी रंजिश को लेकर नरहट थाना क्षेत्र निवासी राकेश कुमार और अजय सिंह की गोली मारकर हत्या कर देने का आरोप है.
इसी मामले में पूर्व राज्यमंत्री आदित्य सिंह और उनके एक अन्य बेटे को साक्ष्य के अभाव में रिहा कर दिया था जबकि नरहट प्रखंड प्रमुख अशोक यादव सहित दो अन्य को पूर्व में अदालत द्वारा आजीवन कारावास की सजा सुनाई जा चुकी है.
.