108 ट्रेनों से आज बिहार आयेंगे 1.77 लाख प्रवासी, अब तक 15 लाख लोगों की हो चुकी है घर वापसी

देश के विभिन्न राज्यों से मंगलवार को 108 ट्रेनों से 1.77 लाख प्रवासी बिहार आयेंगे. इनके दानापुर समेत विभिन्न स्टेशनों पर पहुंचने के बाद जिला मुख्यालय तक पहुंचाने की व्यवस्था परिवहन विभाग की ओर से की गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 26, 2020 7:55 AM

पटना : देश के विभिन्न राज्यों से मंगलवार को 108 ट्रेनों से 1.77 लाख प्रवासी बिहार आयेंगे. इनके दानापुर समेत विभिन्न स्टेशनों पर पहुंचने के बाद जिला मुख्यालय तक पहुंचाने की व्यवस्था परिवहन विभाग की ओर से की गयी है. गुजरात से आ रही 14 ट्रेनों से 23,100 यात्री, दिल्ली से आ रही 11 ट्रेनों से 18,150, महाराष्ट्र से आ रही 15 ट्रेनों से 24,750, पंजाब से आ रही 12 ट्रेनों से 19,800, यूपी से आने वाली सात ट्रेनों से 11,550 प्रवासी आ रहे हैं. हरियाणा से आ रही पांच ट्रेनों से 8,250, कर्नाटक से आ रही छह ट्रेनों से 9,900, राजस्थान से आ रही पांच ट्रेनों से 8,250, तमिलनाडु से आ रही तीन ट्रेनों से 4,950, आंधप्रदेश से आ रही दो ट्रेनों से 3,300, तेलंगाना से आ रही एक ट्रेन से 1,650 यात्री आ रहे हैं. इसी प्रकार राज्य के भीतर चल रही 25 ट्रेनों से 41,250, दो राजधानी एक्सप्रेस से 2,000 लोग आयेंगे.

बता दें कि 24 मई की सुबह दस बजे पूरे देश में 2813 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलायी गयीं, जिनमें 37 लाख से अधिक प्रवासियों को उनके गृह राज्य व जिले तक पहुंचाया गया है. इस अवधि में पूर्व मध्य रेल के पांचों मंडलों के विभिन्न स्टेशनों पर देश के विभिन्न स्टेशनों से चलकर अब तक लगभग 1100 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें पहुंचीं. इनमें लगभग 15 लाख प्रवासी श्रमिकों को लाया गया.

वहीं राज्य सरकार के अनुरोध पर प्रमुख स्टेशनों पर पहुंचने वाले प्रवासी श्रमिकों को एक जिले से दूसरे जिले में जाने के लिए पूर्व मध्य रेल द्वारा 109 ट्रिप श्रमिक स्पेशल ट्रेनें भी चलायी गयीं. पटना, दानापुर, पाटलिपुत्र, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, गया सहित श्रमिक स्पेशल पहुंचने वाली सभी स्टेशनों पर खान–पान एवं पेयजल हर तरह की व्यवस्था उपलब्ध की गयी. सीपीआरओ ने कहा कि रेल मंत्रालय ने वर्तमान में चलायी जा रही श्रमिक स्पेशल के अलावा आवश्यकतानुसार 2600 और श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने का निर्णय लिया है. इस पहल से देश भर मे फंसे लगभग 36 लाख यात्रियों को लाभ मिलेगा.

Next Article

Exit mobile version