इंटर परीक्षा का बदलेगा पैटर्न!
पटना : अगली बार से इंटरमीडिएट परीक्षा का स्वरूप बदल सकता है. सवालों के स्तर पर बड़ा बदलाव हो सकता है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति सलाहकार समिति की बैठक में मुख्य रूप से इंटर परीक्षा में पूछे जानेवाले ऑब्जेक्टिव सवालों की जगह डिस्क्रिप्टिव सवालों को फिर से शुरू करने पर विमर्श हुआ. सदस्यों ने कहा […]
पटना : अगली बार से इंटरमीडिएट परीक्षा का स्वरूप बदल सकता है. सवालों के स्तर पर बड़ा बदलाव हो सकता है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति सलाहकार समिति की बैठक में मुख्य रूप से इंटर परीक्षा में पूछे जानेवाले ऑब्जेक्टिव सवालों की जगह डिस्क्रिप्टिव सवालों को फिर से शुरू करने पर विमर्श हुआ.
सदस्यों ने कहा कि इससे छात्र-छात्रओं को लिखना पड़ेगा, जिससे उनके ज्ञान के स्तर में भी इजाफा होगा.
बैठक में कंपार्टमेंटल परीक्षा, री-वैल्यूएशन पर भी चर्चा हुई. बैठक में समिति के अध्यक्ष प्रो राजमणि प्रसाद सिंह, सचिव प्रो ललन झा, संयुक्त सचिव शिवनाथ प्रसाद, सलाहकार समिति के सदस्य एम जे वारसी समेत कई लोग मौजूद थे.