कैंपस : पीयू में संविदा पर रखे गये 178 कर्मियों को पिछले दो माह से नहीं मिला वेतन
पटना विश्वविद्यालय की ओर से आउटसोर्सिंग के माध्यम से नॉन टीचिंग स्टाफ को संविदा पर रखा गया है. संविदा पर भी 50 प्रतिशत से कम ही कर्मियों को बहाल किया गया है.
संवाददाता, पटना
पटना विश्वविद्यालय की ओर से आउटसोर्सिंग के माध्यम से नॉन टीचिंग स्टाफ को संविदा पर रखा गया है. संविदा पर भी 50 प्रतिशत से कम ही कर्मियों को बहाल किया गया है. आउटसोर्सिंग व प्राइवेट एजेंसियों के माध्यम से कुल 178 नॉन टीचिंग स्टाफ को पिछले दो माह से वेतन का भुगतान नहीं किया गया है. आउटसोर्सिंग के माध्यम से अनस्किल्ड, स्किल्ड और हाइ स्किल्ड श्रेणी में अलग-अलग संख्या में कर्मियों को रखा गया है. विश्वविद्यालय की ओर से वेतन का भुगतान नहीं करने की वजह से आउटसोर्सिंग व प्राइवेट एजेंसियों के माध्यम से बहाल किये गये कर्मियों का कहना है कि कुछ माह तक वेतन समय पर मिलता है. इसके बाद फिर एक दो के वेतन भुगतान में देर होती है. कर्मियों का कहना है कि वेतन नहीं मिलने से घर का पूरा बजट ही गड़बड़ हो जाता है, जिसका असर बच्चों की पढ़ाई और रोजमर्रा की जिंदगी पर भी पड़ता है. विश्वविद्यालय की ओर से आउटसोर्सिंग के माध्यम से बहाल किये गये नॉन टीचिंग स्टाफ को पिछले पांच वर्षों से विश्वविद्यालय के फंड से वेतन दिया जा रहा है.इतने कर्मी आउटसोर्सिंग से किये गये हैं बहाल
श्रेणी- कर्मियों की संख्या
अन स्किल्ड- 111सेमी स्किल्ड- 6
स्किल्ड- 12हाइ स्किल्ड- 38
असिस्टेंट लाइब्रेरियन- 11आउटसोर्सिंग के माध्यम से फिलहाल 178 नॉन टीचिंग स्टाफ हैं
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है