मोकामा की खबर / पेज 6

एथलीट संघ ने की तैयारियों की समीक्षा / फोटो* 24वीं ओपन क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता 16 को* मोकामा में 16 को होगी राज्यस्तरीय रेस* पूरे राज्य से जुटेंगे छह सौ से अधिक खिलाड़ीमोकामा . बिहार एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव लियाकत अली खान ने मोकामा में होने वाली 24वीं ओपन बिहार क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता की तैयारियों की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2014 11:06 PM

एथलीट संघ ने की तैयारियों की समीक्षा / फोटो* 24वीं ओपन क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता 16 को* मोकामा में 16 को होगी राज्यस्तरीय रेस* पूरे राज्य से जुटेंगे छह सौ से अधिक खिलाड़ीमोकामा . बिहार एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव लियाकत अली खान ने मोकामा में होने वाली 24वीं ओपन बिहार क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता की तैयारियों की समीक्षा की. संघ के राज्य सचिव लियाकत अली खां के नेतृत्व मे उच्चस्तरीय दल बुधवार को मोकामा आया था. गौरतलब है कि राज्यस्तरीय क्रॉस कंट्री रेस का आयोजन 16 नवंबर को मोकामा मे किया जायेगा. प्रतियोगिता में बिहार के सभी 38 जिलों के अलावा बिहार पुलिस, मगध विश्वविद्यालय तथा गया कॉटन यूनिट के छह सौ से अधिक एथलीट भाग लेंगे. संघ के राज्य उपाध्यक्ष संजीत कुमार ने कहा कि क्रॉस कंट्री रेस में तीन किमी, छह किमी, आठ किमी तथा 12 किमी की दौड़ होगी . पुरुषों-महिलाओं के लिए अलग-अलग दौड़ आयोजित की जायेगी. सचिव लियाकत अली खां तथा उपाध्यक्ष संजीत कुमार ने कहा कि राज्य क्रॉस कंट्री रेस में बेहतर प्रदर्शन करनेवाले प्रतिभागियों का चयन राज्य टीम में किया जायेगा. तकनीकी निदेशक शम्स तौहीद तथा संयुक्त सचिव राजेश कुमार ने बताया कि रूट मार्किंग, प्रतिभागियों के ठहराव स्थल व मैदान आयोजन स्थल की समीक्षा की गयी है . प्रतियोगिता का आयोजन मोकामा विधायक अनंत सिंह की पहल पर हो रहा है. उद्घाटन विधायक अनंत सिंह तथा बेलागंज विधायक सुरेंद्र यादव द्वारा किया जायेगा. अनंत सिंह ने कहा कि एसोसिएशन को हर संभव मदद की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version