राज्यपाल की गाड़ी रोकने पर कांग्रेस के पांच विधायक सस्पेंड

मुंबई महाराष्ट्र के राज्यपाल की गाड़ी रोक कर हंगामा करने के आरोप में कांग्रेस के पांच विधायकों को दो साल के लिए निलंबित कर दिया गया है. इन में विधायकों में राहुल बोंद्रे, अब्दुल सत्तार, अमर काले, वीरेंद्र जगताप और जय कुमार गोरे शामिल हैं. फडणवीस सरकार के विश्वास मत को लेकर विधानसभा में जबरदस्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2014 11:06 PM

मुंबई महाराष्ट्र के राज्यपाल की गाड़ी रोक कर हंगामा करने के आरोप में कांग्रेस के पांच विधायकों को दो साल के लिए निलंबित कर दिया गया है. इन में विधायकों में राहुल बोंद्रे, अब्दुल सत्तार, अमर काले, वीरेंद्र जगताप और जय कुमार गोरे शामिल हैं. फडणवीस सरकार के विश्वास मत को लेकर विधानसभा में जबरदस्त हंगामा हुआ. विश्वास मत का विरोध करते हुए शिवसेना और कांग्रेस के नेताओं ने मुंबई में विधानसभा के बाहर राज्यपाल विद्यासागर राव की गाड़ी रोकी और राज्यपाल वापस जाओ के नारे लगाये. धक्का-मुक्की के दौरान राज्यपाल को थोड़ी चोट भी आयी. राज्यपाल विधानसभा को संबोधित करने जा रहे थे. कांग्रेस विधायकों के निलंबन पर पार्टी नेता राशिद अल्वी ने कहा, सदन के बाहर होनेवाली किसी भी घटना पर कार्रवाई करने का अधिकार स्पीकर को नहीं है.

Next Article

Exit mobile version