7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चाचा नेहरू के जयंती समारोह को स्वच्छता दिवस के रूप में मनायेंगे सीबीएसइ स्टूडेंट्स

– 14 से 19 नवंबर तक चलेगा अभियानसंवाददाता, पटना14 नवंबर को देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू का जयंती दिवस है. बच्चों के बीच लोकप्रिय चाचा नेहरू के जन्म दिवस को सीबीएसइ स्कूलों में बाल स्वच्छता मिशन के रूप में मनाया जायेगा. 14 से 19 नवंबर तक चलने वाला इस मिशन के दौरान हर […]

– 14 से 19 नवंबर तक चलेगा अभियानसंवाददाता, पटना14 नवंबर को देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू का जयंती दिवस है. बच्चों के बीच लोकप्रिय चाचा नेहरू के जन्म दिवस को सीबीएसइ स्कूलों में बाल स्वच्छता मिशन के रूप में मनाया जायेगा. 14 से 19 नवंबर तक चलने वाला इस मिशन के दौरान हर दिन अलग-अलग इवेंट स्कूलों में आयोजित किये जायेंगे. बाल स्वच्छता मिशन में क्लास वन से 12वीं तक के स्टूडेंट्स को शामिल किया गया है. हर दिन के इवेंट के लिए सीबीएसइ ने टॉपिक दिया है. इस टॉपिक का स्टूडेंट्स लिख कर सीबीएसइ के पास भेजेंगे. हर दिन सुबह 9 बजे से 5 बजे तक बोर्ड के वेबसाइट ६६६.ँ३३स्र//:ूु२ींूंिीे्रू.्रल्ल पर स्टूडेंट्स भेज सकते है. तमाम टॉपिक पर निबंध, कविताएं, कहानी, पोस्टर, पेंटिंग आदि लिख कर स्टूडेंट्स भेज सकते है. देश भर से 30 बेस्ट इंट्री को चुना जायेगा. इन बेस्ट इंट्री को 25 हजार रुपये का इनाम दिया जायेगा. हर दिन होगा एक इवेंट14 नवंबर – क्लीन स्कूल, स्कूल के आसपास एरिया, प्ले ग्राउंड15 नवंबर – क्लीन फूड17 नवंबर – क्लीन सेल्फ18 नवंबर – क्लीन ड्रिकिंग वाटर19 नवंबर – क्लीन टॉयलेट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें