चार को राजद का पटना मेंे धरना

संवाददाता,पटना केंद्र कीवादा खिलाफी और कालाधन वापसी में आनाकानी को लेकर प्रदेश राजद चार दिसंबर को पटना में विशाल धरना का आयोजन करेगा. धरना में पंचायत स्तर तक के कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे. जिला प्रभारियों की उपस्थिति में चार दिसंबर के पहले जिला एवं प्रखंडों में कार्यकर्ताओं की बैठक होगी. पार्टी ने पंचायत स्तर तक पार्टी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2014 11:06 PM

संवाददाता,पटना केंद्र कीवादा खिलाफी और कालाधन वापसी में आनाकानी को लेकर प्रदेश राजद चार दिसंबर को पटना में विशाल धरना का आयोजन करेगा. धरना में पंचायत स्तर तक के कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे. जिला प्रभारियों की उपस्थिति में चार दिसंबर के पहले जिला एवं प्रखंडों में कार्यकर्ताओं की बैठक होगी. पार्टी ने पंचायत स्तर तक पार्टी के मूल संगठन और सभी प्रकोष्ठ की इकाईयों को मजबूत करने एवं हर बूथ पर बीएलए तथा बूथ कमेटी के गठन का निर्णय लिया है. इसको लेकर जिला प्रभारियों की बैठक प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामचंद्र पूर्वे की अध्यक्षता में हुई. प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन ने बताया कि बैठक में पार्टी को बूथ स्तर तक जुझारू एवं धारदार बनाने के साथ ही पार्टी को प्रभावशाली ढंग से कार्यान्वित करने का संकल्प लिया गया. बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता मो इलियास हुसैन,राष्ट्रीय महासचिव कांति सिंह,भगवान सिंह कुशवाहा,युवा राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार मेहता, प्रधान महासचिव मुंद्रिका सिंह यादव, विधायक प्रो अब्दुल गफूर, प्रो चंद्रशेखर व पूर्व सांसद विद्यासागर निषाद,अनवारूल हक, रामजी मांझी,राजनीति प्रसाद, पूर्व मंत्री अशोक कुमार सिंह,पूर्व विधायक तनवीर हसन,विनोद यादवेन्दु व अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version