नेतृत्व में बनावट और मिलावट का स्थान नहीं : जदयू

संवाददाता, पटनापूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की संपर्क यात्रा का राजनीतिक सम्मेलन गुरुवार को पश्चिम चंपारण के बेतिया से हो रहा है. बुधवार को उनके बेतिया रवाना होने से पहले बिहार जदयू ने अपने फेसबुक पर कुछ तसवीरें पोस्ट की है. इसमें अलग-अलग तसवीरों में नरेंद्र मोदी को मुकेश अंबानी-नीता अंबानी और बाबा रामदेव से मिलते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2014 11:06 PM

संवाददाता, पटनापूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की संपर्क यात्रा का राजनीतिक सम्मेलन गुरुवार को पश्चिम चंपारण के बेतिया से हो रहा है. बुधवार को उनके बेतिया रवाना होने से पहले बिहार जदयू ने अपने फेसबुक पर कुछ तसवीरें पोस्ट की है. इसमें अलग-अलग तसवीरों में नरेंद्र मोदी को मुकेश अंबानी-नीता अंबानी और बाबा रामदेव से मिलते दिखाया गया है, जबकि दूसरी तरफ की तसवीर में नीतीश कुमार को मुकेश अंबानी व बाबा रामदेव से मिलते दिखाया गया है. इन तसवीरों के साथ जदयू ने लिखा है कि नेतृत्व में बनावट और मिलावट का स्थान नहीं है. सहयोग सभी से लें, पर सर झुकाएं तो जनता के आगे. जनता के प्रतिनिधि में इतना स्वाभिमान भरा होना चाहिए. वहीं, अपने फेसबुक एकाउंट पर पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपडेट किया है कि संपर्क यात्रा में हर जिले में राजनीतिक सम्मेलन कर साथियों और कार्यकर्ताओं से मिलूंगा. मुझे विश्वास है कि बिहार देश को दिशा देगा. विचारों से, न्याय के साथ, विकास से, भाइचारे व समरसता से बिहार देश को दिशा देगा.

Next Article

Exit mobile version