मसौढ़ी-पांच सं / पेज 7
बॉक्सस्कूल से लौटने की प्रतीक्षा कर रहे घरवालों की मिली मौत की सूचना मुहल्ले में भी पसरा मातममसौढ़ी. भगवानगंज थाने के देवरिया स्थित पुनपुन नदी में बुधवार को डूबने से तीन किशोरों की हुई मौत की सूचना उनके परिजनों को उस वक्त मिली जब वे उनके विद्यालय से लौटने की प्रतीक्षा कर रहे थे. इससे […]
बॉक्सस्कूल से लौटने की प्रतीक्षा कर रहे घरवालों की मिली मौत की सूचना मुहल्ले में भी पसरा मातममसौढ़ी. भगवानगंज थाने के देवरिया स्थित पुनपुन नदी में बुधवार को डूबने से तीन किशोरों की हुई मौत की सूचना उनके परिजनों को उस वक्त मिली जब वे उनके विद्यालय से लौटने की प्रतीक्षा कर रहे थे. इससे उनके घरों में कोहराम मच गया. बताया जाता है कि थाना के मलकाना निवासी मो शाहिद, उसके चचेरे भाई मो सज्जाद व उसके ममेरे भाई मो पप्पू मुहल्ले में स्थित मध्य विद्यालय में सातवीं कक्षा के छात्र थे. प्रत्येक दिन की तरह बुधवार को सुबह 9.30 बजे घर से निकल कर विद्यालय गये थे, लेकिन वे करीब ग्यारह बजे ही घर लौट आये और अपना किताब-कॉपी रख कर घर से निकल गये, लेकिन परिजनों को उनके विद्यालय से लौटने व फिर घर से बाहर जाने की जानकारी नहीं थी. यह जानकर निंश्चित थे कि उनके बच्चे विद्यालय गये हैं और शाम चार बजे घर लौटेंगे, लेकिन मुहल्ले के कुछ लोगों ने उन्हें एक साथ जाते हुए देखा था. इधर,उनकी मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.