सांख्यिकी सेवकों का प्रदर्शन जारी
संवाददाता,पटना सांख्यिकी सेवकों का मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन जारी है. बिहार राज्य मान्यता प्राप्त सांख्यिकी सेवक संघ के बैनर तले अनिश्चितकालीन अनशन कर रहे लगभग पांच हजार सांख्यिकी स्वयंसेवकों की मांग है कि सरकार नियमित वेतनमान लागू कर उन्हें तृतीय श्रेणी का सरकारी कर्मी घोषित करे. मौके पर संघ के प्रदेश अध्यक्ष सह जगदीशपुर विधायक […]
संवाददाता,पटना सांख्यिकी सेवकों का मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन जारी है. बिहार राज्य मान्यता प्राप्त सांख्यिकी सेवक संघ के बैनर तले अनिश्चितकालीन अनशन कर रहे लगभग पांच हजार सांख्यिकी स्वयंसेवकों की मांग है कि सरकार नियमित वेतनमान लागू कर उन्हें तृतीय श्रेणी का सरकारी कर्मी घोषित करे. मौके पर संघ के प्रदेश अध्यक्ष सह जगदीशपुर विधायक भाई दिनेश व मंजय कुमार,दुर्गा बिहारी और राहुल कुमार यादव उपस्थित थे. इनका कहना था कि कड़ी ठंड में सांख्यिकी कर्मी सड़क पर रात बिताने को मजबूर हैं. बुधवार को इन्हें समर्थन देने के लिए भाजपा विधान पार्र्षद सह प्रवक्ता संजय मयूख और नवल किशोर यादव पहुंचे. दोनों ने कहा कि भाजपा इनके आंदोलन को समर्थन देगी. मौके पर अनूप चौधरी,तरन्नुम नासिर,शिव कुमार,जितेंद्र श्रीवास्तव व सुरेंद्र दास समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे.