सोनपुर मेले में एलआइसी के स्टॉल का उद्घाटन आज-विज्ञापन
पटना. सोनपुर मेले में भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआइसी) के स्टॉल का उद्घाटन गुरुवार को पटना मंडल-2 के वरिष्ठ मंडल प्रबंधक अशोक कुमार दोपहर 12 बजे करेंगे. स्टॉल के माध्यम से आमलोगों को एलआइसी की नयी बीमा पॉलिसी, पॉलिसी सर्विसिंग के बारे में बताया जायेगा. वरिष्ठ मंडल प्रबंधक अशोक कुमार ने बताया कि आमलोगों को […]
पटना. सोनपुर मेले में भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआइसी) के स्टॉल का उद्घाटन गुरुवार को पटना मंडल-2 के वरिष्ठ मंडल प्रबंधक अशोक कुमार दोपहर 12 बजे करेंगे. स्टॉल के माध्यम से आमलोगों को एलआइसी की नयी बीमा पॉलिसी, पॉलिसी सर्विसिंग के बारे में बताया जायेगा. वरिष्ठ मंडल प्रबंधक अशोक कुमार ने बताया कि आमलोगों को बीमा पॉलिसी के लाभ के बारे में बताया जायेंगा. एलआइसी ने जीवन शगुन पॉलिसी लांच किया है. यह पॉलिसी 29 नवंबर तक के लिए उपलब्ध है. आठ से 45 साल उम्र के लिए यह उपलब्ध है. इसमें न्यूनतम निवेश 25,000 रुपये किया जा सकता है. एकल प्रीमियम के साथ अनेक लाभ हैं. प्रीमियम राशि का 10 गुना जोखिम है. विद्यमानता हित लाभ में 10 वर्ष समाप्त होने पर परिपक्वता बीमा राशि का 15 प्रतिशत, 11 वर्ष समाप्त होने पर परिपक्वता बीमा राशि का 20 प्रतिशत और 12वें वर्ष के अंत में परिपक्वता बीमा राशि (परिपक्वता पर) तथा लॉयल्टी अभिवृद्धि, यदि हो. उद्घाटन के मौके पर छपरा शाखा-1, शाखा-2, दिघवारा सेटेलाइट कार्यालय के विकास अधिकारी, सीएलआइए सहित कई अभिकर्ता उपस्थित रहेंगे.