श्री देवकीनंदन महाराज व अन्य लोगों ने काली घाट पर सफाई की
पटना. श्री देवकीनंदन ठाकुरजी महाराज व संस्था से जुड़े लोगों ने बुधवार को दरभंगा हाउस, काली घाट में सफाई अभियान चलाया. इस दौरान महाराज व अन्य लोगों ने घाटों की सफाई करने के साथ पानी से घाटों की धुलाई भी की. डेढ़ घंटे तक सफाई अभियान चला. महाराज ने कहा कि पटना की पहचान गंगा […]
पटना. श्री देवकीनंदन ठाकुरजी महाराज व संस्था से जुड़े लोगों ने बुधवार को दरभंगा हाउस, काली घाट में सफाई अभियान चलाया. इस दौरान महाराज व अन्य लोगों ने घाटों की सफाई करने के साथ पानी से घाटों की धुलाई भी की. डेढ़ घंटे तक सफाई अभियान चला. महाराज ने कहा कि पटना की पहचान गंगा से जुड़ी है. गंगा हमारी मां है. इसे स्वच्छ रखें. सफाई एक दिन का नहीं, यह निरंतर होना चाहिए. इसमें सबों की भागीदारी होनी चाहिए. इस अभियान में अर्चना सिंह, संजय, प्रवीण सिंह, प्रभा सिंह, किरण देवी, सुनील, आचार्य चंद्रप्रकाश, शुभम तिवारी आदि शामिल हुए.