गाली देने से रोका तो मकान मालिक ने किरायेदार को पीटा,असंपा
संवाददाता, पटना पीरबहोर थाना क्षेत्र के मखनिया कुआं में मामूली बात को लेकर मकान मालिक के लड़के व किरायेदार से विवाद हो गया. मकान मालिक महेश के पुत्र राजा सिंह ने अपने किरायेदार अमन सिंह को गाली दिया. इस दौरान छपरा अपने गांव से लौटे दूसरे किरायेदार रामेश्वर पांडेय ने समझाने का प्रयास किया तो […]
संवाददाता, पटना पीरबहोर थाना क्षेत्र के मखनिया कुआं में मामूली बात को लेकर मकान मालिक के लड़के व किरायेदार से विवाद हो गया. मकान मालिक महेश के पुत्र राजा सिंह ने अपने किरायेदार अमन सिंह को गाली दिया. इस दौरान छपरा अपने गांव से लौटे दूसरे किरायेदार रामेश्वर पांडेय ने समझाने का प्रयास किया तो राजा अमन को छोड़ कर उसे पकड़ लिया. रामेश्वर का आरोप है कि राजा अपने दोस्त के साथ मिल कर उसे मारा पीटा. बुधवार को मामला पीरबहोर थाने में पहुंचा. लेकिन शाम तक दानों ने सुलह कर लिया है.