(फोटो पटना फोल्डर में रखी है)संवाददाता, पटनापटना-मुगलसराय व गया रेल खंड पर चलने वाली सवारी गाड़ी के लगातार विलंब चलने से नाराज यात्रियों ने बुधवार की शाम मीठापुर गुमटी के समीप रेलवे ट्रैक जाम कर अपना विरोध जताया. उन्होंने करीब पौन घंटे तक पलामू एक्सप्रेस को रोके रखा. यात्रियों की मांग थी कि मुगलसराय खंड पर चलने वाली सवारी गाड़ी की रैक को नियमित ढंग से चलायी जाय.रैक बदलने से हो रही परेशानी : ट्रैक जाम कर रहे यात्रियों ने बताया कि पटना गया लाइन के रैक को बक्सर खंड पर भेज दिया जाता है जबकि बक्सर की रैक गया में चलायी जाती है. इसके चलते हर दिन ट्रेनें विलंब होती है. बुधवार को भी 517 पटना-बक्सर सवारी गाड़ी का रैक काफी विलंब से पहुंचा.संघमित्रा को पैसेंजर बनाने की मांग : इसको देखते हुए यात्रियों ने संघमित्रा एक्सप्रेस को पैसेंजर बना कर चलाये जाने की मांग की. इस ट्रेन को फुलवारी, नेऊरा, सदिशोपुर, बिहटा में रोके जाने की घोषणा भी हुई. मगर ट्रेन 7.55 बजे की जगह 8.30 बजे खुली. इसको देखते हुए यात्रियों ने स्टेशन मैनेजर कक्ष के बाहर जम कर हंगामा किया.रेलवे ट्रैक पर डाल दिया स्लीपर : इसके बाद यात्री मीठापुर गुमटी पहुंचे और वहां पर स्लीपर डाल कर ट्रैक को जाम कर दिया. पटना से खुली पलामू एक्सप्रेस रोक दी गयी. करीब पौन घंटे तक चले मान मनौव्वल के बाद आखिर करीब 9.30 बजे ट्रेन को रवाना किया जा सका. इस दौरान पलामू के यात्री परेशान रहे.
सवारी गाड़ी विलंब चलने से नाराज यात्रियों ने किया ट्रैक जाम
(फोटो पटना फोल्डर में रखी है)संवाददाता, पटनापटना-मुगलसराय व गया रेल खंड पर चलने वाली सवारी गाड़ी के लगातार विलंब चलने से नाराज यात्रियों ने बुधवार की शाम मीठापुर गुमटी के समीप रेलवे ट्रैक जाम कर अपना विरोध जताया. उन्होंने करीब पौन घंटे तक पलामू एक्सप्रेस को रोके रखा. यात्रियों की मांग थी कि मुगलसराय खंड […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement