राष्ट्रीय अधिवेशन में भाग लेने एबीवीपी के सदस्य

पटनाअखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) का 60 वां राष्ट्रीय अधिवेशन 14 से 16 नवंबर तक महाराजा रंजीत सिंह प्रदर्शनी मैदान, रंजीत रेवन्यू, अमृतसर (पंजाब) में होगा. इसमें बिहार के करीब 500 एबीवीपी कार्यकर्ता व पदाधिकारी शामिल होगें. इसकी जानकारी एबीवीपी पटना जिला संयोजक सुजीत पांडेय ने दी. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय अधिवेशन में इस वर्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2014 11:06 PM

पटनाअखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) का 60 वां राष्ट्रीय अधिवेशन 14 से 16 नवंबर तक महाराजा रंजीत सिंह प्रदर्शनी मैदान, रंजीत रेवन्यू, अमृतसर (पंजाब) में होगा. इसमें बिहार के करीब 500 एबीवीपी कार्यकर्ता व पदाधिकारी शामिल होगें. इसकी जानकारी एबीवीपी पटना जिला संयोजक सुजीत पांडेय ने दी. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय अधिवेशन में इस वर्ष राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए हिमांचल प्रदेश के शिमला जिले से प्रो नागेश ठाकुर तथा राष्ट्रीय महामंत्री गोवाहाटी से श्रीहरी वोरिकर शामिल होंगे. हर वर्ष होने वाले राष्ट्रीय अधिवेशनों के द्वारा नई राष्ट्रीय कार्यसमिति गठित होती हैं और वर्ष भर के कार्यक्रमों की घोषणा होती है. इसके साथ-साथ भारत के शिक्षा व्यवस्था, नशा मुक्ति, नक्सलवाद , शिक्षा का बाजारीकरण के खिलाफ प्रस्ताव लाये जायेंगे. इसमें भाग लेने के लिए पटना से राष्ट्रीय मंत्री निखिल रंजन, राष्ट्रीय कार्यकरणी परषिद सदस्य पप्पू वर्मा, पीयू संयोजक आशीष सिन्हा, विभाग संयोजक अमति शर्मा, प्रदेश सह मंत्री हिमांशु यादव सहित प्रमुख कार्यकर्ता 12 नवंबर को रवाना होगें.

Next Article

Exit mobile version