534 डाटा इंट्री ऑपरेटर की होगी नियुक्ति
पटनाः राज्य के सभी 534 प्रखंडों में संविदा पर डाटा इंट्री ऑपरेटर की नियुक्ति 15 जुलाई के पहले करने का निर्णय लिया गया है. खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्याम रजक ने कहा कि जनवितरण प्रणाली को सुदृढ. व पारदश्री बनाने के लिए इसकी पूरी व्यवस्था को कंप्यूटराइज्ड किया जायेगा. इसी क्रम में डाटा ऑपरेटर […]
पटनाः राज्य के सभी 534 प्रखंडों में संविदा पर डाटा इंट्री ऑपरेटर की नियुक्ति 15 जुलाई के पहले करने का निर्णय लिया गया है.
खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्याम रजक ने कहा कि जनवितरण प्रणाली को सुदृढ. व पारदश्री बनाने के लिए इसकी पूरी व्यवस्था को कंप्यूटराइज्ड किया जायेगा. इसी क्रम में डाटा ऑपरेटर की नियुक्ति की जा रही है. मंत्री ने विभाग के प्रधान सचिव को कहा कि ऑपरेटरों की नियुक्ति करने का निर्देश जिलाधिकारियों को जारी करें. श्री रजक ने गुरुवार को विभाग की योजनाओं की समीक्षा की. मंत्री को पदाधिकारियों ने बताया कि 423 गोदामों का निर्माण चल रहा है, जिनमें 320 का निर्माण पूरा हो गया है. मंत्री ने निर्देश दिया कि इन गोदामों को शीघ्र ही राज्य खाद्य निगम को सौंप दिया जाये. आरओ भंडार निर्गमा देश वितरण कार्य की सत्यता अनुमंडल पदाधिकारी से कराने को कहा.