24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में मिले 179 नये कोरोना के मरीज, 2345 पहुंचा आंकड़ा

राज्य में अब कोरोना मरीजों की संख्या 2345 पर पहुंच गयी है. शनिवार को कुल 179 नये मामले आये. इनमें पटना से दस नये कोरोना संक्रमित मिले. अधिकतर नये केस ग्रामीण क्षेत्र के थे.

पटना : राज्य में अब कोरोना मरीजों की संख्या 2345 पर पहुंच गयी है. शनिवार को कुल 179 नये मामले आये. इनमें पटना से दस नये कोरोना संक्रमित मिले. अधिकतर नये केस ग्रामीण क्षेत्र के थे. इसमें अलावा 23 केस वैशाली से, जमुई से एक, लखीसराय से दो, बेगूसराय से पांच, नवादा से तीन, औरंगाबाद में दो, मधुबनी में 18, खगड़िया में 12, नालंदा में एक, सुपौल में 15, सीवान में तीन और गया जिले में दो नये कोरोना के मामले आये. इसके अलावा दरभंगा के नौ, मधेपुरा के 19, रोहतास के 31, बक्सर के एक, अरवल के दो, भागलपुर के एक और बांका से छह कोरोना संक्रमित मिले हैं.

सूबे में अब तक 61220 कोरोना संदिग्धों की जांच की गयी है. इसमें अभी फिलहाल 2310 नमूनों की जांच बाकी है. अब तक की जांच व कुल पॉजिटिव केस की संख्या के आधार पर राज्य में संदिग्धों में 3.83 फीसदी कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. वहीं अब तक राज्य में बाहर से आये प्रवासियों में से 1409 केस कोरोना के पाये गये हैं. इसके अब तक सबसे अधिक दिल्ली से 263, गुजरात से 236, महाराष्ट्र से 326, यूपी से 66, तेलंगाना से 62, हरियाणा से 115, पश्चिम बंगाल से 67, पंजाब से 20, तमिलनाडु से 20, एमपी से 15, आंध्रप्रदेश में आठ, चंडीगढ़ में चार, झारखंड के आठ, ओडिसा, उत्तराखंड से दो और हिमाचल प्रदेश से एक कोरोना के मामले बिहार में आये हैं.

बिहार में मिले 179 नये कोरोना के मरीज,

2345 पहुंचा आंकड़ा

महामारी से जंग : बाहर से आये 1409 प्रवासी मिले संक्रमित

सबसे अधिक 31 नये मामले रोहतास से

कहां कितने मरीज

  • रोहतास : 31

  • वैशाली : 23

  • मधेपुरा : 19

  • मधुबनी : 18

  • खगड़िया : 12

  • पटना : 10

  • सुपौल : 15

  • दरभंगा : 09

  • बेगूसराय : 05

  • नवादा : 03

  • सीवान : 03

  • लखीसराय : 02

  • गया : 02

  • अरवल : 02

  • जमुई : 01

  • औरंगाबाद : 02

  • नालंदा : 01

  • बक्सर : 01

  • भागलपुर : 01

  • बांका : 06

  • कटिहार: 13

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें