दुर्घटनाग्रस्त होने से बची श्रमजीवी एक्सप्रेस
आरा. पूर्व मध्य रेलवे के रघुनाथपुर स्टेशन के समीप श्रमजीवी एक्सप्रेस दुर्घटना होते-होते बची. ट्रेन के चालक ने अचानक ब्रेक लेकर ट्रेन को पलटने से बचाया. चालक के द्वारा अचानक ब्रेक लेने से सफर कर रहे कुछ यात्रियों को हल्की चोटें आने की खबर हैं. रेल सूत्रों के अनुसार, 12391 अप श्रम जीवी एक्सप्रेस पटना […]
आरा. पूर्व मध्य रेलवे के रघुनाथपुर स्टेशन के समीप श्रमजीवी एक्सप्रेस दुर्घटना होते-होते बची. ट्रेन के चालक ने अचानक ब्रेक लेकर ट्रेन को पलटने से बचाया. चालक के द्वारा अचानक ब्रेक लेने से सफर कर रहे कुछ यात्रियों को हल्की चोटें आने की खबर हैं. रेल सूत्रों के अनुसार, 12391 अप श्रम जीवी एक्सप्रेस पटना जंकशन से चल कर नयी दिल्ली की ओर जा रही थी. जाने के दौरान रघुनाथपुर स्टेशन के समीप असामाजिक तत्व ने ट्रैक पर गाटर को रख दिया था. ट्रेन के चालक की अचानक गाटर पर नजर पड़ी, तो चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगा कर ट्रेन पर काबू पाया. हालांकि ट्रैक पर रखा गाटर चकनाचूर हो गया. बताया जाता है कि चालक ने घटना के बाद भी ट्रेन को काबू में लेते हुए अगले स्टेशन की ओर रवाना किया. इस घटना के बाद रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में रेल प्रशासन की टीम घटनास्थल पर पहुंच कर जांच-पड़ताल कर रही है.