अनुपस्थिति पर जुर्माने को लेकर शुरू हुआ हंगामा

– छात्रों ने फूंका कुलपति का पुतला संवाददाता, पटना पटना विश्वविद्यालय में हर दिन की अनुपस्थिति पर 50 रुपये जुर्माने के विरोध में छात्रों ने हंगामा शुरू कर दिया है. जुर्माने के फरमान से आक्रोशित छात्रों ने एआईएसएफ के बैनर तले कुलपति प्रो वाइसी सिम्हाद्री का पुतला पीयू मुख्यालय के गेट पर फूंका . छात्रों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2014 11:06 PM

– छात्रों ने फूंका कुलपति का पुतला संवाददाता, पटना पटना विश्वविद्यालय में हर दिन की अनुपस्थिति पर 50 रुपये जुर्माने के विरोध में छात्रों ने हंगामा शुरू कर दिया है. जुर्माने के फरमान से आक्रोशित छात्रों ने एआईएसएफ के बैनर तले कुलपति प्रो वाइसी सिम्हाद्री का पुतला पीयू मुख्यालय के गेट पर फूंका . छात्रों ने कुलपति के खिलाफ जमकर नारे लगाये और कहा कि अगर यह फरमान वापस नहीं लिया गया तो छात्र अपना आंदोलन और तेज करेंगे. आक्रोशित छात्रों ने बिना लेट फाइन के परीक्षा फार्म भरने की तिथि विस्तारित करने की मांग की. पुतला फूंकने के बाद छात्रों ने सभा भी आयोजित की. सभा को संबोधित करते हुए संगठन के राष्ट्रीय महासचिव विश्वजीत कुमार ने कहा कि कुलपति की तानाशाही हरकतों से विवि छात्र आजिज आ गये हैं. विवि में एकेडमिक माहौल पर ध्यान केन्द्रित करने की बजाए कुलपति विवादित फैसलों से चर्चा में बने रहना चाहते हैं. छात्र नेताओं ने छात्रों से संगठित संघर्ष का आ ान करते हुए जुर्माना मंजूर नहीं करने व चरणवद्ध आंदोलन चलाने की चेतावनी दी. सभा को संबोधित करते हुए राज्य कार्यकारिणी सदस्य आकाश गौरव ने कहा कि 100 उपस्थिति का बेतुका फैसला छात्र किसी भी हालत में मंजूर नहीं करेंगे. इसके खिलाफ संगठन पटना उच्च न्यायालय में शीघ्र याचिका दायर करेगा. छात्रों ने सभा की अध्यक्षता पीयू सचिव मो. हदीश ने की. सभा को संगठन के जिलाध्यक्ष महेश कुमार, जिला सह सचिव साजन झा, आशुतोष कुमार, अनुराग कुमार, राजीव कुमार, आमिर, इन्द्रभूषण ने भी संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version