कट गयी धान की फसल, नहीं मिली अनुदान राशि
तरैया (सारण). प्रखंड के सैकड़ों किसान धान-बीज क्रय पर मिलनेवाली अनुदान राशि से वंचित है. जून में क्रय धान के बीज पर मिलनेवाले दो सौ रुपये प्रति किलोग्राम अनुदान राशि छह माह बाद तक उनके खाते में नहीं पहुंच पायी है. कृषि विभाग के नियमानुसार, अनुदान की राशि चेक के माध्यम से दी जाती है. […]
तरैया (सारण). प्रखंड के सैकड़ों किसान धान-बीज क्रय पर मिलनेवाली अनुदान राशि से वंचित है. जून में क्रय धान के बीज पर मिलनेवाले दो सौ रुपये प्रति किलोग्राम अनुदान राशि छह माह बाद तक उनके खाते में नहीं पहुंच पायी है. कृषि विभाग के नियमानुसार, अनुदान की राशि चेक के माध्यम से दी जाती है. खाताधारी किसान चेक को अपने खाते में जमा कराये, परंतु बैंकों की लापरवाही के कारण आज भी सैकड़ों किसानों के खाते में अनुदान राशि नहीं पहुंची. प्रखंड के कृषि विभाग के कर्मियों के अनुसार, उसी समय सभी किसानों को अनुदान राशि चेक के माध्यम से प्रदान कर दी गयी है. परंतु, बैंकों के अधिकारी लापरवाह बने हैं. किसान जब भी पूछने जाते हैं, बैंककर्मी टका-सा जवाब दते हैं, अभी नहीं क्लियर हुआ है. इसके पूर्व किसान अनुदान राशि घटा कर शेष पैसा जमा कर दुकानदार से बीज प्राप्त करते थे. परंतु, नये नियम के अनुसार अब उन्हें बीज का पूरा पैसा देना होता है और अनुदान राशि बैंक खाते में भेजी जा रही है. किसानों को अब गेहूं का बीज खरीदना है. वे परेशान है कि अब गेहूं का बीज कैसे खरीदें.