दुल्हिनबाजार की खबर सं / पेज 6

पैक्स चुनाव का प्रमाणपत्र नहीं मिलने पर असंतोष दुल्हिनबाजार . प्रखंड के धाना पैक्स का अभी तक रिजल्ट नहीं मिलने से उम्मीदवारों में असंतोष बढ़ रहा है. विजेता उम्मीदवार मनोज सिंह समझ रहे हैं कि कहीं कोई गड़बड़ न हो जाये और कुछ वोटों से पीछे रहनेवाले उम्मीदवार चुनाव में धांधली होने का आरोप लगा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2014 11:06 PM

पैक्स चुनाव का प्रमाणपत्र नहीं मिलने पर असंतोष दुल्हिनबाजार . प्रखंड के धाना पैक्स का अभी तक रिजल्ट नहीं मिलने से उम्मीदवारों में असंतोष बढ़ रहा है. विजेता उम्मीदवार मनोज सिंह समझ रहे हैं कि कहीं कोई गड़बड़ न हो जाये और कुछ वोटों से पीछे रहनेवाले उम्मीदवार चुनाव में धांधली होने का आरोप लगा कर पुनर्मतदान की मांग कर रहे हैं. इस संबंध में बताया जाता है कि धाना निसरपुरा पैक्स में मतगणना के दौरान 11 मतपत्र कम निकले थे. इस संबंध में बीडीओ शालनी प्रज्ञा ने बताया कि पीछे चल रहे उम्मीदवार आनंद सिन्हा ने आपत्ति दर्ज करायी थी. निर्वाचन प्राधिकार से निर्देश मांगा गया था, लेकिन अभी तक चुनाव आयोग से कोई निर्देश नहीं मिला है.

Next Article

Exit mobile version