नौबतपुर की खबर/ पेज 7

चोरी की घटनाओं पर रोक के लिए बैठकनौबतपुर . नौबतपुर और लख बाजार के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में चोरी की बढ़ती घटनाओं पर रोक लगाने के लिए गुरुवार को थाना परिसर में व्यवसायियों और पुलिस के बीच बैठक हुई. इसमें फुलवारीशरीफ डीएसपी इम्तियाज अहमद और थानाप्रभारी विनोद कुमार ने लोगों की शिकायतें सुनीं. डीएसपी अहमद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2014 11:06 PM

चोरी की घटनाओं पर रोक के लिए बैठकनौबतपुर . नौबतपुर और लख बाजार के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में चोरी की बढ़ती घटनाओं पर रोक लगाने के लिए गुरुवार को थाना परिसर में व्यवसायियों और पुलिस के बीच बैठक हुई. इसमें फुलवारीशरीफ डीएसपी इम्तियाज अहमद और थानाप्रभारी विनोद कुमार ने लोगों की शिकायतें सुनीं. डीएसपी अहमद ने लोगों को भरोसा दिलाया कि एक महीने में समस्या का समाधान कर लिया जायेगा . आप लोगों का सहयोग पुलिस को चाहिए. थानाप्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि हम लोग अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहे हैं ताकि आगे से ऐसी घटना न हो. वहीं , लोगों का कहना था कि यदि पुलिस रात्रि गश्त बढ़ा दे, तो चोरी की घटनाएं कम हो सकती हैं. इस अवसर पर एसआइ बीके चौधरी, एएसआइ रामचंद्र यादव, एमपी सिंह, व्यवसायी धर्मेंद्र सिंह, सतीश कुमार, मुकेश कुमार आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version