इतिहासकारों से पूछिए मूल निवासी के बारे में : सीएम
पटना. मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि मूल निवासी कौन है, यह इतिहासकारों से पूछिए. इतिहासकार ही अपनी राय दे सकते हैं. बिहार राज्य भवन निर्माण निगम के स्थापना दिवस समारोह के बाद पत्रकारों के यह पूछने पर कि बाहरी कौन हैं, मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बताना मेरा काम नहीं है. इसके लिए […]
पटना. मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि मूल निवासी कौन है, यह इतिहासकारों से पूछिए. इतिहासकार ही अपनी राय दे सकते हैं. बिहार राज्य भवन निर्माण निगम के स्थापना दिवस समारोह के बाद पत्रकारों के यह पूछने पर कि बाहरी कौन हैं, मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बताना मेरा काम नहीं है. इसके लिए इतिहासकार से पूछिए. उन्होंने कहा कि एससी-एसटी, अतिपिछड़ा मूल निवासी हैं. आदिवासियों को जगने के लिए बोले हैं. दो-चार सौ साल पहले बाहर से आनेवाले लोग यहां आकर बस गये हैं. वे हमारे दुश्मन नहीं हैं. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बैकवर्ड-फारवर्ड की बात नहीं है. जो लोग इसे समझ रहे हैं, वे समझते रहें.