बाढ़ व कांटी थर्मल पावर का कल उद्घाटन करेंगे केंद्रीय ऊर्जा मंत्री
पटना. केंद्रीय ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल बाढ़ एनटीपीसी व मुजफ्फरपुर के कांटी थर्मल पावर के यूनिट-2 का 15 नवंबर को उद्घाटन करेंगे. उद्घाटन के साथ ही बाढ़ व कांटी थर्मल पावर से कॉमर्शियल उत्पादन शुरू हो जायेगा. एनटीपीसी बाढ़ के स्टेज-2 से कुल उत्पादित बिजली से बिहार को 65 फीसदी अर्थात 429 मेगावाट मिलना है. […]
पटना. केंद्रीय ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल बाढ़ एनटीपीसी व मुजफ्फरपुर के कांटी थर्मल पावर के यूनिट-2 का 15 नवंबर को उद्घाटन करेंगे. उद्घाटन के साथ ही बाढ़ व कांटी थर्मल पावर से कॉमर्शियल उत्पादन शुरू हो जायेगा. एनटीपीसी बाढ़ के स्टेज-2 से कुल उत्पादित बिजली से बिहार को 65 फीसदी अर्थात 429 मेगावाट मिलना है. जबकि कांटी थर्मल पावर से 110 मेगावाट बिजली मिलेगी. उद्घाटन के मौके पर बिहार के सभी केंद्रीय मंत्री के उपस्थित रहने की संभावना है. मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी भी उपस्थित रहेंगे. जानकारों के अनुसार केंद्रीय ऊर्जा मंत्री पहले कांटी थर्मल पावर का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद बाढ़ का.