मानसिक संतुलन खो चुके हैं मुख्यमंत्री : अनंत सिंह,सं
संवाददाता,पटना जदयू विधायक अनंत सिंह ने दूसरे दिन भी मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के बयान ‘अगड़ी जाति वाले विदेशी ‘ मामले पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बयान से लगता है कि मुख्यमंत्री अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं. उन्हें इलाज के लिए रांची भेजने की आवश्यकता है. मुख्यमंत्री रहते वह लगातार इस तरह […]
संवाददाता,पटना जदयू विधायक अनंत सिंह ने दूसरे दिन भी मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के बयान ‘अगड़ी जाति वाले विदेशी ‘ मामले पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बयान से लगता है कि मुख्यमंत्री अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं. उन्हें इलाज के लिए रांची भेजने की आवश्यकता है. मुख्यमंत्री रहते वह लगातार इस तरह का विवादित बयान देते रहे हैं. उन्हें अब बिहार का मुख्यमंत्री रहने का कोई हक नहीं है. अनंत सिंह ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जीतन राम मांझी को काम करने का मौका दिया,तो वे उल्टा-पुल्टा ही बोलते रहते हैं. कभी सभी जातियों में शादी कराने की बात करते हैं, तो कभी रात में शराब पीने को कहते हैं. बिहार की जनता भी मुख्यमंत्री से अच्छा बोलने का इंतजार करती है कि कब कुछ अच्छा बोलेंगे,लेकिन मुख्यमंत्री हमेशा विवाद वाली बात बोलते हैं.