राजधानी में आज जुटेंगे 200 न्यूरोलॉजिस्ट ,सं

– पार्किंसन पर होगी विशेष चर्चा संवाददाता,पटना आइजीआइएमएस न्यूरोलॉजी विभाग एवं पटना न्यूरोलॉजिकल सोसाइटी शुक्रवार को संगोष्ठी करेगा. संगोष्ठी में कंपन रोग व पार्किंसन पर विशेष रूप से चर्चा होगी. कार्यक्रम सुबह दस बजे से होटल मौर्या में शुरू होगा. उक्त जानकारी आइजीआइएमएस परिसर में संस्थान निदेशक डॉ एनआर विश्वास ने दी. उन्होंने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2014 11:06 PM

– पार्किंसन पर होगी विशेष चर्चा संवाददाता,पटना आइजीआइएमएस न्यूरोलॉजी विभाग एवं पटना न्यूरोलॉजिकल सोसाइटी शुक्रवार को संगोष्ठी करेगा. संगोष्ठी में कंपन रोग व पार्किंसन पर विशेष रूप से चर्चा होगी. कार्यक्रम सुबह दस बजे से होटल मौर्या में शुरू होगा. उक्त जानकारी आइजीआइएमएस परिसर में संस्थान निदेशक डॉ एनआर विश्वास ने दी. उन्होंने कहा कि कार्यशाला का फायदा मरीजों को मिलेगा. न्यूरोलॉजिस्ट डॉ नीरज कुमार ने बताया कि मूवमेंट डिजऑर्डर पर इस तरह की संगोष्ठी पहली बार बिहार में करने का प्रयास किया गया है. संगोष्ठी में आये चिकित्सकों के माध्यम से देश व दुनिया में न्यूरो संबंधी बीमारी की नयी विधि के बारे में सभी लोग जान पायेंगे. संगोष्ठी में प्रो.श्यामल कुमार दास (कोलकाता), डॉ विनय गोयल (नयी दिल्ली), डॉ दीपिका जोशी (वाराणसी ), डॉ मोहित भट्ट (मुंबई), डॉ परेश दोषी (मुंबई), डॉ ऋषिकेष कुमार(कोलकाता), डॉ प्रशांत एलके (बेंगलुरु) अपने विचार रखेंगे. प्रेस वार्ता में डॉ एसके शाही व डॉ मनीष मंडल मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version