टीइटी अभ्यर्थियों ने मनाया काला दिवस-सं
पटना. टीइटी-एसटीइटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी संघ का धरना-प्रदर्शन 10 दिनों से जारी है. गुरुवार को अभ्यर्थियों ने काला दिवस मनाया. साथ ही पुलिस द्वारा मारपीट व गिरफ्तारी की घोर निंदा करते हुए आंदोलन तेज करने की बात कही. प्रदेश अध्यक्ष मार्कंडेय पाठक ने बताया कि सरकार की ओर से अब तक कोई आश्वासन नहीं दिया गया […]
पटना. टीइटी-एसटीइटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी संघ का धरना-प्रदर्शन 10 दिनों से जारी है. गुरुवार को अभ्यर्थियों ने काला दिवस मनाया. साथ ही पुलिस द्वारा मारपीट व गिरफ्तारी की घोर निंदा करते हुए आंदोलन तेज करने की बात कही. प्रदेश अध्यक्ष मार्कंडेय पाठक ने बताया कि सरकार की ओर से अब तक कोई आश्वासन नहीं दिया गया है. इससे अभ्यर्थियों में आक्रोश है. उधर, बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ने बुधवार को लगातार अनशन पर बैठे टीइटी व एसटीइटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किये जाने की घोर निंदा की गयी. संघ के महासचिव रामबली प्रसाद ने कहा कि अभ्यर्थियों की जायज मांगों के बावजूद पुलिस व प्रशासन की ओर से बर्बरतापूर्ण लाठियों से पिटाई की गयी है. इससे साबित होता है कि सरकार असंवेदनशील होकर काम कर रही है. उन्होंने कहा कि सरकार अभ्यर्थियों का दमन करना बंद करे. साथ ही उनकी मांगों को पूरा किया जाये. जिम्मेवार पुलिस व प्रशासनिक पदाधिकारियों पर कार्रवाई की जाये.