बीमा जरूर कराएं, होंगे लाभ : अशोक-विज्ञापन, इस खबर को पटना और हाजीपुर एडिशन में ले लीजिएगा-सं

फोटो पटना में है. संवाददाता, पटना भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआइसी) के स्टॉल का उद्घाटन गुरुवार को सोनपुर मेले में किया गया. पटना मंडल-2 कार्यालय की ओर से स्थापित स्टॉल का उद्घाटन एलआइसी के पटना मंडल-2 के वरिष्ठ मंडल प्रबंधक अशोक कुमार ने किया. उन्होंने कहा कि आम लोगों में बीमा का प्रचार-प्रसार करना हमारा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2014 11:06 PM

फोटो पटना में है. संवाददाता, पटना भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआइसी) के स्टॉल का उद्घाटन गुरुवार को सोनपुर मेले में किया गया. पटना मंडल-2 कार्यालय की ओर से स्थापित स्टॉल का उद्घाटन एलआइसी के पटना मंडल-2 के वरिष्ठ मंडल प्रबंधक अशोक कुमार ने किया. उन्होंने कहा कि आम लोगों में बीमा का प्रचार-प्रसार करना हमारा मुख्य उद्देश्य है. उन्होंने बीमा का महत्व बताते हुए कहा कि किसी भी परिवार के मुखिया के न रहने पर बीमा धन से परिवार को बिखरने से बचाया जा सकता है. बच्चों की पढ़ाई-लिखाई ओर परिवार को विपत्ति से बचाया जा सकता है. इसलिए बीमा जरूत करायें. इससे अनेक लाभ होंगे. उन्होंने जीवन शगुन एवं जीवनरक्षक पॉलिसी की विस्तृत चर्चा की. आम लोगों के बीच एलआइसी के विभिन्न पॉलिसी से संबंधित पंपलेट भी बांटे गये. मौके पर विपणन प्रबंधक आशुतोष कुमार, मुख्य प्रबंधक शिवचंद्र सिंह, प्रबंधक (विक्रय) बीरेंद्र कुमार, छपरा शाखा-1 के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक जय प्रकाश बैठा, छपरा शाखा-2 के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक सुनील कुमार मिश्रा, उप प्रबंधक भोला प्रसाद, राम सुदर्शन सिंह व कई अभिकर्ता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version