पटना वीमेंस कॉलेज में गेस्ट लेक्चर

लाइफ रिपोर्टर @ पटनापटना वीमेंस कॉलेज में इकोनॉमिक्स डिपार्टमेंट द्वारा गुरुवार को गेस्ट लेक्चर का आयोजन किया गया. लेक्चर का विषय था, रीसेंट ट्रेंड्स इन मोनेटरी पॉलिसी ऑफ आरबीआइ एंड इट्स इंपैक्ट ऑन इंडियन इकोनॉमी. इस विषय पर एसबीआइ के लर्निंग सेंटर के फैकल्टी रणधीर मिश्रा ने लेक्चर दिया. कॉलेज के प्लैटिनम जूबली सीरीज में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2014 11:06 PM

लाइफ रिपोर्टर @ पटनापटना वीमेंस कॉलेज में इकोनॉमिक्स डिपार्टमेंट द्वारा गुरुवार को गेस्ट लेक्चर का आयोजन किया गया. लेक्चर का विषय था, रीसेंट ट्रेंड्स इन मोनेटरी पॉलिसी ऑफ आरबीआइ एंड इट्स इंपैक्ट ऑन इंडियन इकोनॉमी. इस विषय पर एसबीआइ के लर्निंग सेंटर के फैकल्टी रणधीर मिश्रा ने लेक्चर दिया. कॉलेज के प्लैटिनम जूबली सीरीज में यह तीसरा गेस्ट लेक्चर था. स्टूडेंट्स को टॉपिक से सिस्टर मारिया दीपाशा एसी ने अवगत कराया. उन्होंने उससे संबंधित पॉलिसी डीलिंग वॉल्यूम, कॉस्ट, एलोकेशन ऑफ मनी और क्रेडिट के बारे में बताया. वहां स्टूडेंट्स ने भी इस डिस्कशन में हिस्सा लिया. कुछ लड़कियों ने करेंसी क्राइसिस और कई सारे टॉपिक पर भी सवाल पूछे. अंत में रणधीर मिश्रा ने अपना लेक्चर दिया. उन्होंने कहा कि आरबीआइ का मनी के ऊपर पूरा कंट्रोल है, जो कि एक प्रक्रिया से आता है. उन्होंने देश के आर्थिक के भविष्य के बारे में भी बातें की. कॉमर्स डिपार्टमेंट की डॉ सोफिया फातिमा ने धन्यवाद ज्ञापन किया.

Next Article

Exit mobile version