12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Patna News : चेकिंग के दौरान स्कूटी की डिक्की से 18 लाख बरामद

सचिवालय थाने के भिखारी ठाकुर गोलंबर के पास विशेष चेकिंग अभियान के दौरान एक स्कूटी की डिक्की से 18 लाख रुपये कैश बरामद किये गये. स्कूल मालिक ठेकेदार हिरासत में पुलिस ले लिया.

संवाददाता, पटना : सचिवालय थाने के भिखारी ठाकुर गोलंबर के पास शुक्रवार को विशेष चेकिंग अभियान के दौरान एक स्कूटी की डिक्की से 18 लाख रुपये कैश बरामद किये गये. सचिवालय डीएसपी-2 साकेत कुमार ने तुरंत उस युवक को हिरासत में ले लिया. युवक रोहन कुमार गर्दनीबाग का रहने वाला है और ठेकेदार है. वह बोरिंग रोड से घर जा रहा था. इसी दौरान चेकिंग के क्रम में उसकी स्कूटी की डिक्की से कैश की बरामदगी हुई. इधर पुलिस ने हिरासत में लिये गये रोहन कुमार से पूछताछ कर रही है. डीएसपी ने बताया कि युवक से रुपये के संबंधित जानकारी ली जा रही है. रुपये के स्रोत के बारे में जानकारी मांगी जा रही है. वहीं, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को भी इस बात की जानकारी दी गयी है. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने स्कूटी को भी जब्त कर लिया है.

सभी एसपी व एएसपी ने खुद संभाली कमान

पटना.एसएसपी के आदेश के बाद शुक्रवार की रात सभी सिटी एसपी, एएसपी व डीएसपी सड़क पर उतरे. हर चौक-चौराहे पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया. आर ब्लॉक, अटल पथ, बेली रोड, राजाबाजार, गांधी मैदान, कंकड़बाग, नाला रोड, पत्रकार नगर, बाइपास, बेऊर, स्टेशन रोड, डाकबंगला, एग्जीबिशन रोड आदि जगहों पर बैरिकेडिंग कर एक-एक वाहनों की तलाशी ली गयी. स्वीटी सहरावत ने बताया कि अपराध नियंत्रण को लेकर यह अभियान चलाया जा रहा है. बड़े, छोटे व व्यवसायिक वाहनों की तलाशी ली जा रही है.चालकों व उस पर सवार लोगों का सत्यापन किया जा रहा है. उनसे पूछताछ के बाद उन्हें जाने दिया जा रहा है. सघन जांच में बाइक सवार लफंगों व कई संदिग्धों को पुलिस ने हिरासत में लिया गया. कई ऐसे वाहन भी पकड़े गये, जो वाहन के नंबर से छेड़छाड़ की हुई थी. पुलिस ने उन सभी को हिरासत में ले लिया. वहीं, पटना सिटी के कई इलाकों में वरीय पदाधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल को देख बाजार में हड़कंप मच गया. बाकरगंज और खेतान मार्केट के पास भी पुलिस ने सघन सर्च ऑपरेशन चलाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें