18 महीने के डीएलएड कोर्स को मिली मान्यता, एनसीटीइ ने लिखा शिक्षा विभाग को पत्र

18 महीने के डीएलएड कोर्स को मान्यता एनसीटीइ ने दे दी है. अब 18 माह के डीएलएड कोर्स करने वाले उम्मीदवार का सर्टिफिकेट शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए मान्य हो गया है. भारत सरकार की ओर से मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ने इसकी घोषणा कर दी है. घोषणा के बाद एनसीटीइ ने मान्यता के लिए बिहार के शिक्षा विभाग को पत्र लिखा है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 21, 2020 2:01 AM

पटना : 18 महीने के डीएलएड कोर्स को मान्यता एनसीटीइ ने दे दी है. अब 18 माह के डीएलएड कोर्स करने वाले उम्मीदवार का सर्टिफिकेट शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए मान्य हो गया है. भारत सरकार की ओर से मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ने इसकी घोषणा कर दी है. घोषणा के बाद एनसीटीइ ने मान्यता के लिए बिहार के शिक्षा विभाग को पत्र लिखा है.

पत्र आरके महाजन के नाम से जारी किया गया है. केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट करके कहा कि पटना हाइकोर्ट ने एनआइओएस और किसी अन्य एनसीटीइ मान्यता प्राप्त संस्थान के माध्यम से किये गये डीएलएड पाठ्यक्रम के बीच रोजगार के उद्देश्यों के लिए समकक्षता बनाये रखने हेतु जो निर्णय दिया, उस निर्णय का सम्मान करते हुए एनसीटीइ ने इस फैसले को स्वीकार कर लिया है.

Next Article

Exit mobile version