एक सप्ताह में नये कलेक्ट्रेट भवन में शिफ्ट हो जायेंगे 18 कार्यालय
हिंदी भवन में संचालित पटना कलेक्ट्रेट के 18 कार्यालय नये कलेक्ट्रेट भवन में एक सप्ताह में पूरी तरह से शिफ्ट हो जायेगा.
पटना. हिंदी भवन में संचालित पटना कलेक्ट्रेट के 18 कार्यालय नये कलेक्ट्रेट भवन में एक सप्ताह में पूरी तरह से शिफ्ट हो जायेगा. इसके बाद वहां से सारा काम-काज संचालित होगा. नये कलेक्ट्रेट भवन के मुख्य भवन में डीएम कार्यालय शिफ्ट होने के बाद सारा काम वहां से संचालित हो रहा है. इसके अलावा हिंदी भवन में संचालित एडीएम स्पेशल, एडीएम सामान्य, एडीएम आपूर्ति, एडीएम विधि-व्यवस्था, राजस्व, नजारत, जिला निर्वाचन, आपदा प्रबंधन, जिला भू-अर्जन, सूचना एवं जन संपर्क विभाग कार्यालय के नये कलेक्ट्रेट भवन में शिफ्ट होने के लिए सामान ढोये जा रहे हैं. इसमें लगभग एक सप्ताह का समय लगेगा. वहीं परिसर में जिला परिषद भवन व पटना सदर अनुमंडल कार्यालय में फिनिशिंग होने से कार्यालय के शिफ्ट होने में इंतजार करना होगा. आधिकारिक सूत्र ने बताया कि विकास भवन के (पुराने डीडीसी कार्यालय भवन) 10 दिनों में नये कलेक्ट्रेट परिसर में शिफ्ट होने की संभावना है. पटना सदर अनुमंडल कार्यालय फिलहाल इनकम टैक्स गोलंबर के पास संचालित होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है