अवैध अपार्टमेंटों की सूची जल्द
पटना: हाइकोर्ट के निर्देश के बाद निगम प्रशासन ने चारों अंचलों में हो रहे अवैध निर्माण को चिह्न्ति किया है. इसमें सिर्फ नूतन राजधानी अंचल से अवैध निर्माण की सूची निगम मुख्यालय को उपलब्ध करायी गयी है. शनिवार या सोमवार को बांकीपुर, कंकड़बाग और पटना सिटी अंचल से भी अवैध निर्माण की सूची उपलब्ध हो […]
पटना: हाइकोर्ट के निर्देश के बाद निगम प्रशासन ने चारों अंचलों में हो रहे अवैध निर्माण को चिह्न्ति किया है. इसमें सिर्फ नूतन राजधानी अंचल से अवैध निर्माण की सूची निगम मुख्यालय को उपलब्ध करायी गयी है. शनिवार या सोमवार को बांकीपुर, कंकड़बाग और पटना सिटी अंचल से भी अवैध निर्माण की सूची उपलब्ध हो जायेगी. सूची मिलने के बाद नगर आयुक्त की अध्यक्षता में सोमवार या मंगलवार को निगम प्रशासन व जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन की बैठक होने की संभावना है.
इस बैठक में अवैध निर्माण की सूची सभी अधिकारियों के बीच वितरण किया जायेगा. इसके साथ ही इन अवैध निर्माणाधीन अपार्टमेंट में रोक कैसे लगाया जाये और कैसे तोड़ा जाये. इसको लेकर रणनीति तैयार किया जायेगा. फिलहाल, अवैध निर्माणाधीन अपार्टमेंट पर रोक लगने के बाद निर्माण कार्य नहीं चले, इसको लेकर स्थानीय थानों की जिम्मेवारी तय की जायेगी.
गौरतलब है कि 28 जून को हाइकोर्ट में मामले की सुनवाई है और निगम प्रशासन को कोर्ट के समक्ष रिपोर्ट सौंपना है. वर्तमान में निगम प्रशासन इन अवैध निर्माणाधीन अपार्टमेंट मालिकों को नोटिस भेजा जायेगा. नोटिस के जवाब में एक सप्ताह के भीतर उपलब्ध करना है. जवाब के रूप में अपार्टमेंट मालिकों को स्वीकृत नक्शा, जमीन से संबंधित सभी कागजात साक्ष्य के रूप में उपलब्ध कराना है. उपलब्ध कागजात की जांच की जायेगी, जिसके बाद आगे की प्रक्रिया शुरू किया जायेगा.