दनियावां की खबर / पेज 6

भाई-बहन से छह लाख रुपये की ठगीआयुर्वेद दवा कंपनी में नौकरी लगाने का दिया झांसाएक महीने का वेतन भी दियादनियावां . फतुहा थाना क्षेत्र के बांकीपुर गोरख मुहल्ले में बेरोजगार भाई-बहन से आयुर्वेद दवा कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम पर छह लाख रुपया ठगे जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2014 8:03 PM

भाई-बहन से छह लाख रुपये की ठगीआयुर्वेद दवा कंपनी में नौकरी लगाने का दिया झांसाएक महीने का वेतन भी दियादनियावां . फतुहा थाना क्षेत्र के बांकीपुर गोरख मुहल्ले में बेरोजगार भाई-बहन से आयुर्वेद दवा कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम पर छह लाख रुपया ठगे जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में पीडि़त भाई-बहन द्वारा थाने में मामला दर्ज कराया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के बांकीपुर गोरज मुहल्ला निवासी मो नौशाद अहमद व उसकी बहन जीनत परवीन से उनके ही पड़ोस में रहनेवाले युवक अमित कुमार ( पिता अर्जुन साव ) ने विश्वास में लेकर आयुर्वेदिक कंपनी में मैनेजर के पद पर नौकरी दिलाने के नाम पर छह लाख रुपये की ठगी कर ली. ठग द्वारा इन दोनों भाई -बहनों को प्रति माह 18 हजार रुपया वेतन देने का भी प्रलोभन दिया गया. ठग ने दोनों को एक-एक माह का वेतन भी दिया. साथ- ही -साथ उक्त दवा कंपनी की कुछ दवा भी लाकर दी. इसके बाद महीना देना बंद कर दिया. जब पीडि़त भाई-बहन को शंका हुई, तो वे दोनों अमित से रुपया मांगने लगे और कंपनी के मालिक से भेंट कराने को कहा . इसके बाद अमित पोल खुलने के डर से अपने परिवार के साथ फतुहा छोड़ कर फरार हो गया. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

Next Article

Exit mobile version