रूडी के घर बंटीं मिठाइया
संवाददाता,पटनाकेन्द्र में कौशल विकास और संसदीय कार्य राज्य मंत्री बनने के बाद पहली बार राजीव प्रताप रूडी शुक्रवार को पटना पहुंचे. उनके मंत्री बनने की खुशी कार्यकर्ता और क्षेत्र के लोगों के चेहरे पर झलक रही थी. रूडी के बोरिंग रोड स्थित आवास पर सुबह से ही लोगों का हुजूम लगा था. संसदीय क्षेत्र छपरा […]
संवाददाता,पटनाकेन्द्र में कौशल विकास और संसदीय कार्य राज्य मंत्री बनने के बाद पहली बार राजीव प्रताप रूडी शुक्रवार को पटना पहुंचे. उनके मंत्री बनने की खुशी कार्यकर्ता और क्षेत्र के लोगों के चेहरे पर झलक रही थी. रूडी के बोरिंग रोड स्थित आवास पर सुबह से ही लोगों का हुजूम लगा था. संसदीय क्षेत्र छपरा खास कर उनके गांव अमनौर से करीब 500 की संख्या में लोग उनसे मिलने व बधाई देने आये थे. पड़ोसी, रिश्तेदार और क्षेत्र के लोगों के जमावड़े से पूरा घर छोटा पड़ रहा था. घर के बाहर भी बड़ी संख्या में लोग उनके इंतजार में सुबह से ही जमे हुए थे. तमाम लोगों में खुशी के लड्डू बांटे जा रहे थे. व्यस्त कार्यक्रम से समय निकाल कर रूडी अपने आवास पहुंचे. उन्हें सोनपुर जाना था. इस कारण बहुत देर तो नहीं रुके, लेकिन जितनी देर ठहरे तमाम लोगों से गरम जोशी से हाथ मिलाया. घर आये लोगों के लिए खाने में पूरी-सब्जी और मिठाई की व्यवस्था थी. घर के बाहर बैनर-पोस्ट सटे थे. लोगों ने बताया कि इतनी भीड़,तो उनके सांसद बनने पर भी नहीं जुटी थी. गांव के कुछ लोग रंग-बिरंगे कपड़े में बैंड-बाजा के साथ भी दिखे.