25 हजार का इनामी गोविंद पांडेय गुड़गांव से गिरफ्तार
पटना. बिहार पुलिस की एसटीएफ टीम ने 25 हजार रुपये का कुख्यात इनामी बदमाश गोविंद पांडेय को गुड़गांव से गिरफ्तार कर लिया है. वह अपना नाम बदल कर वहां रह रहा था. पुलिस ने उसके पास से एक पिस्टल और कई कारतूस बरामद किये हैं. एसटीएफ सूत्रों ने बताया कि मूल रूप से नवादा के […]
पटना. बिहार पुलिस की एसटीएफ टीम ने 25 हजार रुपये का कुख्यात इनामी बदमाश गोविंद पांडेय को गुड़गांव से गिरफ्तार कर लिया है. वह अपना नाम बदल कर वहां रह रहा था. पुलिस ने उसके पास से एक पिस्टल और कई कारतूस बरामद किये हैं. एसटीएफ सूत्रों ने बताया कि मूल रूप से नवादा के रहनेवाले कुख्यात गोविंद पांडेय पर सूबे समेत दिल्ली व यूपी के कई थानों में हत्या, रंगदारी, लूट, डकैती से संबंधित दर्जन भर आपराधिक मामले दर्ज हैं. वह लंबे समय से फरार चल रहा था. उसे पूछताछ के लिए ट्रांजिट रिमांड पर पटना लाया जा रहा है.