रालोसपा ने वर्तमान व पूर्व जदयू के दोनों मुख्यमंत्रियों पर साधा निशाना

मांझी के बयान को महिला विरोधी बतायापटना. राष्ट्रीय लोक समता पार्टी ने मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी और पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर एक साथ निशाना साधा है. रालोसपा ने मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के उस बयान को महिलाओं के लिए अपमानजनक बताया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि ‘जब पुरुष बाहर चले जाते हैं, तब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2014 10:02 PM

मांझी के बयान को महिला विरोधी बतायापटना. राष्ट्रीय लोक समता पार्टी ने मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी और पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर एक साथ निशाना साधा है. रालोसपा ने मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के उस बयान को महिलाओं के लिए अपमानजनक बताया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि ‘जब पुरुष बाहर चले जाते हैं, तब महिलाएं क्या करती हैं? मुझे मालूम है.’ वहींपूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पार्टी ने पूछा है कि लाठी में तेल पिलाने वालों के साथ बिहार का विकास वे कैसे करेंगे? प्रदेश प्रवक्ता डॉ अभयानंद सुमन व मनोज लाल दास मनु ने एक संयुक्त बयान जारी कर कहा कि नीतीश कुमार अपनी संपर्क यात्रा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नीचा दिखाने की कोशिश कर रहे हैं. साथ ही दोनों नेताओं ने नीतीश कुमार पर अपनी संपर्क यात्रा के दौरान राज्य सरकार के पदाधिकारियों का दुरुपयोग करने का भी आरोप लगाया है. रालोसपा की महासचिव माया श्रीवास्तव ने कहा कि मुख्यमंत्री सवर्णों व गैर सवर्णों के बारे में बयान देकर अब बिहार को जातीय आग में झोंकना चाहते हैं. उन्होंने आश्चर्य व्यक्त किया कि मुख्यमंत्री के इन बयानों पर अदालतों में मुकदमे तो दर्ज हो रहे हैं, लेकिन बिहार महिला आयोग इन मामलों का कोई संज्ञान नहीं ले रहा है.

Next Article

Exit mobile version