प्रेमी के साथ मिल मां ने किया बेटे का अपहरण

अपहर्ताओं ने मांगी 10 लाख की फिरौतीसिम कार्ड से साजिश का हुआ खुलासासासाराम से बरामद हुआ बच्चासासाराम (ग्रामीण). रफीगंज बाजार से गत 11 नवंबर को एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिल कर अपने ही तीन साल के बेटे का अपहरण कर लिया. इस बीच, 13 नवंबर को अपहृत बच्चे को सासाराम जीआरपी ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2014 11:02 PM

अपहर्ताओं ने मांगी 10 लाख की फिरौतीसिम कार्ड से साजिश का हुआ खुलासासासाराम से बरामद हुआ बच्चासासाराम (ग्रामीण). रफीगंज बाजार से गत 11 नवंबर को एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिल कर अपने ही तीन साल के बेटे का अपहरण कर लिया. इस बीच, 13 नवंबर को अपहृत बच्चे को सासाराम जीआरपी ने रेलवे स्टेशन से बरामद किया. जीआरपी इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर सघन चेकिंग अभियान चल रहा था. इसी दौरान बच्चे को लावारिस हाल में देखा गया. स्टेशन से बच्चा मिलने की सूचना प्रसारित करायी गयी. काफी देर तक किसी के नहीं आने पर थानाध्यक्ष बच्चे को थाने ले आये. जानकारी के अनुसार, 11 नवंबर को रफीगंज के सिंघी बुजुर्ग गांव निवासी वीरेंद्र सिंह की पत्नी अपने तीन वर्षीय बेटे प्रियांशु को लेकर बाजार गयी. वहां उसने अपने प्रेमी को बच्चा सौंप दिया व अपहरण का नाटक रच दिया. अपहर्ता बने प्रेमी ने बच्चे के पिता वीरेंद्र सिंह को उक्त महिला (प्रेमिका) के ही मोबाइल से फोन कर 10 लाख की फिरौती मांगी. वीरेंद्र ने इसकी सूचना पुलिस को दी. रफीगंज थानाध्यक्ष श्यामकिशोर सिंह ने बताया कि जांच में फोन नंबर वीरेंद्र के नाम से ही मिला. वीरेंद्र सिंह के मुताबिक, उक्त सिम उसकी पत्नी के उपयोग में है. पूछताछ के दौरान महिला ने जुर्म स्वीकार किया. इधर, पुलिस ने उक्त प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया. उसके साथ दो और लोग हिरासत में लिये गये. अपहर्ताओं के मुताबिक, उन्होंने स्टेशन पर जीआरपी को देख बच्चा छोड़ दिया. जीआरपी ने बरामद बच्चे को रफीगंज पुलिस को सौंप दिया. हिरासत में लिये गये अपहर्ताओं के बारे में खुलासा नहीं किया गया है. अन्य अपहर्ताओं की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

Next Article

Exit mobile version