नीतीश के इशारे पर मांझी के बेतुके बयान: नंदकिशोर

संवाददाता, पटनाविधानसभा में विपक्ष के नेता नंद किशोर यादव ने कहा है कि नीतीश कुमार के इशारे पर मांझी बेतुके बयान दे रहे हैं. यादव ने कहा है कि मांझी लगातार समाज को तोड़ने और अपमान करने का बयान दे रहे हैं. समाज के एक वर्ग को विदेशी कहते हैं तो सत्ताधारी दल इस बयान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2014 11:02 PM

संवाददाता, पटनाविधानसभा में विपक्ष के नेता नंद किशोर यादव ने कहा है कि नीतीश कुमार के इशारे पर मांझी बेतुके बयान दे रहे हैं. यादव ने कहा है कि मांझी लगातार समाज को तोड़ने और अपमान करने का बयान दे रहे हैं. समाज के एक वर्ग को विदेशी कहते हैं तो सत्ताधारी दल इस बयान से किनारा कर रहा है. शरद यादव बयान में संयम बरतने की सलाह दे रहे हैं. केसी त्यागी ने तो मुख्यमंत्री के खिलाफ कार्रवाई तक की बात कही है. यादव ने कहा कि नीतीश कुमार से डेढ़ घंटे के बाद मांझी ने तीसरे दिन ही एक वर्ग को निशाना बनाया है. नीतीश कुमार पर लालू प्रसाद की विभाजनकारी नीति को अपनाने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा है कि वे नमो की लोकप्रियता से इतने डरे हुए हैं कि किसी भी सीमा तक जाने को तैयार हैं.

Next Article

Exit mobile version