नरेंद्र मोदी के बयानों का राजनीतिक पोस्टमार्टम कर रहे नीतीश : नीरज

संवाददाता, पटना जदयू के प्रवक्ता व विधान पार्षद नीरज कुमार व प्रदेश महासचिव रवींद्र सिंह ने कहा है कि नीतीश कुमार संपर्क यात्रा में नरेंद्र मोदी के बयानों का राजनीतिक पोस्टमार्टम कर रहे हैं. इस सवाल का जवाब देने में भाजपा नेता नैतिक व तार्किक रूप से असक्षम साबित हो रहे हैं. नीतीश कुमार के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2014 11:02 PM

संवाददाता, पटना जदयू के प्रवक्ता व विधान पार्षद नीरज कुमार व प्रदेश महासचिव रवींद्र सिंह ने कहा है कि नीतीश कुमार संपर्क यात्रा में नरेंद्र मोदी के बयानों का राजनीतिक पोस्टमार्टम कर रहे हैं. इस सवाल का जवाब देने में भाजपा नेता नैतिक व तार्किक रूप से असक्षम साबित हो रहे हैं. नीतीश कुमार के नेतृत्व में महत्वपूर्ण पहलू सुशासन और न्याय के साथ विकास है. यह भी स्पष्ट है कि जब भी बिहार के नेतृत्व की बागडोर उनके हाथों में होगी बिहार सुशासन व न्याय के साथ विकास की राह पर बढ़ेगा, चाहे जिस तरह का गंठबंधन हो. नीतीश कुमार के लिए सुशासन, कानून का राज, न्याय के साथ विकास से कोई समझौता संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता को यह सुखद एहसास होगा कि नीतीश कुमार के हाथों बिहार की बागडोर रहते कानून के राज को चुनौती नहीं दे सकता है. उधर, जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष व अभियान प्रभारी सतीश कुमार ने बेतिया, मोतिहारी, गोपालगंज, सीवान में संपर्क यात्रा में आये कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया है. साथ ही नीतीश कुमार को बिहार स्वाभिमान व बिहार विकास के मुद्दे पर शुरू किये गये इस राजनीतिक अभियान के लिए बधाई दी है. उन्होंने कहा कि संकल्प यात्रा के अभियान के बाद बिहार में वैसे तमाम लोग जो सिर्फ भाषणबाजी डपोरशंखी राजनीति करते हैं उनकी पोल खुल जायेगी. खबर दोबारा पढ़ी गयी है.

Next Article

Exit mobile version