बाल दिवस पर आइसा ने लगाया बाल संसद
पटना. बाल दिवस के अवसर पर छात्र संगठन आइसा ने राजधानी के बुद्वमूर्ति चौराहे पर लोहानीपुर मुसहरी के बच्चों के बीच बाल संसद का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बच्चों के साथ-साथ अभिभावक भी उपस्थित थे. बाल संसद में बच्चों के ऊपर बढ़ते दमन, यौन हिंसा व बलात्कार, बाल अधिकारों का हनन, सरकारी स्कूलों में […]
पटना. बाल दिवस के अवसर पर छात्र संगठन आइसा ने राजधानी के बुद्वमूर्ति चौराहे पर लोहानीपुर मुसहरी के बच्चों के बीच बाल संसद का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बच्चों के साथ-साथ अभिभावक भी उपस्थित थे. बाल संसद में बच्चों के ऊपर बढ़ते दमन, यौन हिंसा व बलात्कार, बाल अधिकारों का हनन, सरकारी स्कूलों में शिक्षा के गिरते स्तर व निजी विद्यालयों में शिक्षा के अधिकार कानून का पालन नहीं होने आदि विषयों पर गंभीरता से बातचीत हुई. कार्यक्रम में आइसा के राज्य सह सचिव मोख्तार ने कहा कि बाल दिवस के दिन देश भर में कई सरकारी आयोजन हो रहे हैं. लेकिन किसी भी आयोजन में गरीब बच्चों की सुर नहीं ली जा रही है. सरकारी आयोजनों से बाहर कर दिये गये. बाल संसद में आइसा के सुधीर, तारिक अनवर, संतोष आर्या, संतोष पासवान, रामजी यादव समेत सैकड़ों छात्र उपस्थित थे.