एफएसएल ऑफिस के वैज्ञानिक व चालक भिड़े

पटना. बेली रोड स्थित एफएसएल कार्यालय में शुक्रवार को मारपीट हो गयी. कार्यालय के एक कर्मचारी का चालक और वैज्ञानिक ने आपस में गाली-गलौज व मारपीट की. इस दौरान कार्यालय के लोगों ने हस्तक्षेप कर मामले को शांत कराया व पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची शास्त्री नगर पुलिस ने दोनों पक्षों की बातें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2014 11:02 PM

पटना. बेली रोड स्थित एफएसएल कार्यालय में शुक्रवार को मारपीट हो गयी. कार्यालय के एक कर्मचारी का चालक और वैज्ञानिक ने आपस में गाली-गलौज व मारपीट की. इस दौरान कार्यालय के लोगों ने हस्तक्षेप कर मामले को शांत कराया व पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची शास्त्री नगर पुलिस ने दोनों पक्षों की बातें सुनीं. दोनों एक-दूसरे पर आरोप लगाते रहे. बाद में दोनों तरफ से एफआइआर दर्ज की गयी. जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले कार्यालय के कैंपस में तैनात वैज्ञानिक प्रकाश कुमार गाड़ी पार्क कर रहे थे. इस दौरान पार्किंग में मौजूद दूसरी गाड़ी का चालक महेंद्र मौजूद था. उससे गाड़ी पार्क करने की बात को लेकर बहस हो गयी. तभी से दोनों में तनाव बना हुआ था. शुक्रवार को जब दोनों कार्यालय पहुंचे, तो एक बार फिर से बहस हो गयी और मामला हाथापाई व मारपीट में बदल गया.

Next Article

Exit mobile version