मानवाधिकार आयोग की टीम ने किया पीएमसीएच का निरीक्षण
– ब्लड बैंक सहित सभी वार्डों का किया निरीक्षण संवाददाता, पटना मानवाधिकार आयोग के जस्टिस मंधाता सिंह ने शुक्रवार को पीएमसीएच परिसर का जायजा लिया. टीम तीन सदस्यीय थी, जिन्होंने इमरजेंसी, ब्लड बैंक सहित अन्य वार्डों का जायजा लिया और मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में विस्तार से जाना. दोपहर में पहुंची टीम […]
– ब्लड बैंक सहित सभी वार्डों का किया निरीक्षण संवाददाता, पटना मानवाधिकार आयोग के जस्टिस मंधाता सिंह ने शुक्रवार को पीएमसीएच परिसर का जायजा लिया. टीम तीन सदस्यीय थी, जिन्होंने इमरजेंसी, ब्लड बैंक सहित अन्य वार्डों का जायजा लिया और मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में विस्तार से जाना. दोपहर में पहुंची टीम के बारे में अस्पताल के किसी पदाधिकारी को जानकारी नहीं थी. जानकारी के मुताबिक टीम ने वार्ड में भरती मरीजों से बात कर रिपोर्ट बनायी है. इसके बाद टीम के सदस्यों ने निरीक्षण करने के बाद अधीक्षक डॉ लखींद्र प्रसाद व उपाधीक्षक डॉ सुधांशु सिंह से मिले. डॉ सिंह ने बताया कि टीम ने परिसर का मुआयना किया और मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में पूछा, जिसकी रिपोर्ट वह सरकार को भेजेंगे.