मनाया चिल्ड्रेन डे -विज्ञापन

पटनाइवेंट्स ने शुक्रवार को पीएम मॉल में ‘चिल्ड्रेन डे’ मौके पर बच्चों के लिए गेम कराये. मैजिक शो में बच्चों न काफी मजा लिया. इसमें शहर के कई स्कूल के बच्चों ने भाग लिया. इस मौके पर बच्चों को पढ़ाई व स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया गया. इस मौके पर देवाशिष सिन्हा ने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2014 11:02 PM

पटनाइवेंट्स ने शुक्रवार को पीएम मॉल में ‘चिल्ड्रेन डे’ मौके पर बच्चों के लिए गेम कराये. मैजिक शो में बच्चों न काफी मजा लिया. इसमें शहर के कई स्कूल के बच्चों ने भाग लिया. इस मौके पर बच्चों को पढ़ाई व स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया गया. इस मौके पर देवाशिष सिन्हा ने कहा कि बाल विवाह व बाल मजदूरी को खत्म करना है. ताकि सभी बच्चे पढ़े और बढ़े.

Next Article

Exit mobile version