गोयल, रविशंकर आये, आडवाणी दिल्ली रवाना

पटना. केंद्रीय बिजली मंत्री पीयूष गोयल और केंद्रीय कानून, संचार और आइटी मंत्री रविशंकर प्रसाद शुक्रवार की देर शाम पटना पहुंचे. वे शनिवार को कांटी थर्मल पावर और बाढ़ स्थित एनटीपीसी में उत्पादन यूनिट का उद्घाटन करेंगे. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए शनिवार को सुबह केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेद्र प्रधान पटना पहुंचेंगे. दूसरी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2014 2:38 AM

पटना. केंद्रीय बिजली मंत्री पीयूष गोयल और केंद्रीय कानून, संचार और आइटी मंत्री रविशंकर प्रसाद शुक्रवार की देर शाम पटना पहुंचे. वे शनिवार को कांटी थर्मल पावर और बाढ़ स्थित एनटीपीसी में उत्पादन यूनिट का उद्घाटन करेंगे.

इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए शनिवार को सुबह केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेद्र प्रधान पटना पहुंचेंगे. दूसरी ओर एक दिवसीय दौरे पर पटना आये पूर्व उपप्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी देर शाम दिल्ली वापस लौट गये.

आडवाणी को हवाई अड्डे पर विदा करनेवालों में विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता नंद किशोर यादव, पूर्व एमएलसी गंगा प्रसाद और एमएलसी संजय मयूख शामिल थे. पार्टी प्रवक्ता मयूख ने बताया कि बाढ़ के एनटीपीसी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रविशंकर प्रसाद पटना पहुंचे हैं, जबकि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत प्रधान शनिवार के सुबह पटना पहुंचेंगे.

Next Article

Exit mobile version