राइस मिलों की समस्याओं पर होगा विचार : सीएम
पटना. बिहार में मृतप्राय हो रहे चावल मिल के प्रोत्साहन के लिए सरकार प्रोत्साहन नीति बनाये. उक्त मांग शुक्रवार को बिहार राइस मिलर्स एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी से की. एसोसिएशन का प्रतिनिधि मंडल उनसे बिहार की राइस मिलों की समस्याओं के समाधान की मांग को ले कर मिलने गया था. एसोसिएशन ने सीएम […]
पटना. बिहार में मृतप्राय हो रहे चावल मिल के प्रोत्साहन के लिए सरकार प्रोत्साहन नीति बनाये. उक्त मांग शुक्रवार को बिहार राइस मिलर्स एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी से की.
एसोसिएशन का प्रतिनिधि मंडल उनसे बिहार की राइस मिलों की समस्याओं के समाधान की मांग को ले कर मिलने गया था.
एसोसिएशन ने सीएम को नौ सूत्री मांगपत्र भी सौंपा. मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने एसोसिएशन को बिहार के राइस मिलों की समस्याओं का समाधान करने का भरोसा दिया है. उन्होंने कहा है कि जल्द ही राइस मिलर्स एसोसिएशन और उच्च पदाधिकारियों की बैठक होगी.